Haryana politics : लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा में सियासी हलचल फिर तेज हो गई। चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जजपा (JJP) के दो विधायकों जोगीराम सिहाग और रामनिवास सुरजाखेड़ा से मुलाकात की है।
तीन निर्दलीय विधायकों के समर्थन वापसी लेने के बाद भाजपा सरकार अल्पमत में है। सीएम सैनी के करनाल से विधायक बनने पर हरियाणा में अब भाजपा के विधायकों की संख्या 41 हो गई है। वहीं भाजपा इस राजनीतिक संकट से उबरने के लिए JJP के नाराज विधायकों को साधने में जुटी है। जजपा के छह विधायक नाराज बताए जा रहे है।
मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर पर मुख्यमंत्री श्री @NayabSainiBJP जी और करनाल लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद पूर्व मुख्यमंत्री श्री @mlkhattar जी से माननीय विधायक श्री जोगीराम सिहाग जी और श्री रामनिवास सुरजाखेड़ा जी ने भेंट कर विभिन्न विषयों पर सार्थक संवाद किया। pic.twitter.com/jFjFvk9l1I
— Haryana BJP (@BJP4Haryana) June 6, 2024
बता दें कि हरियाणा सीएम के सरकारी आवास पर बुधवार की रात को भाजपा विधायक दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष और सीएम नायब सैनी की अध्यक्षता में हुई। बताया जा रहा है कि इस दौरान लोकसभा चुनावों परिणामों और प्रदेश के राजनीतिक हालातों पर चर्चा हुई।