Friday, February 7, 2025
Homeहरियाणारोहतकहोली पर हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर, 53 जगह की जाएगी...

होली पर हुड़दंगियों पर रहेगी पुलिस की नजर, 53 जगह की जाएगी नाकेबंदी, तैनात रहेंगे पुलिसकर्मी

दो दिन तक पुलिस कर्मचारी हुड़दंगियों पर नजर रखेंगे, चौक-चौराहों पर अल्कोहल सेंसर से जांच करेगें। पुलिस हुड़दंगियों पर नकेल डालने के लिए पूरी तरह से सतर्क रहेगी। होली व दुल्हंडी के दिन पुलिस की पीसीआर, डायल - 112 व राइडर पूरे क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। शराब के नशे में पकड़े जाने पर होली व दुल्हंडी का पर्व जेल के अंदर ही मनाना पड़ेगा।

रोहतक। होली के पर्व पर अकसर शरारती तत्व हुड़दंगबाजी करते हैं। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सात व आठ मार्च को ऐसे शरारती तत्वों पर नकेल कसने को विशेष फोकस रखा जाएगा। होली व दुल्हंडी पर्व पर हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस हुड़दंगियों पर नकेल डालने के लिए पूरी तरह से सतर्क रहेगी।

होली

होली व दुल्हंडी के दिन पुलिस की पीसीआर, डायल-112 व राइडर पूरे क्षेत्र में निगरानी रखेंगे। साथ ही पर्व पर नशा कर हुड़दंग करने वालों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारियों को अल्कोहल सेंसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। शराब के नशे में पकड़े जाने पर होली व दुल्हंडी का पर्व जेल के अंदर ही मनाना पड़ेगा। डीएसपी हेड क्वार्टर डॉक्टर रविंद्र ने सभी जिला वासियों से रंगों का यह पर्व प्यार से मनाने का आह्वान किया है।

डीएसपी डॉ रविंद्र सिंह

डीएसपी हेड क्वार्टर डॉक्टर रविंद्र का कहना है कि होली के त्योहार को आपसी भाईचारे के साथ मनाना चाहिए। कोई ऐसा कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे दूसरों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे। कुछ लोग होली के मौके पर लड़कियों व महिलाओं के साथ छेड़खानी करने में भी पीछे नहीं रहते और ग्रामीण क्षेत्र में लड़ाई-झगड़े भी होली के दिन अधिक होते है। होली के मौके पर लड़ाई-झगड़े की नौबत न आए और लोग शांति से होली मनाएं, इसके लिए पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली है। होली व दुल्हंडी के दिन के लिए पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। शहर में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है।

Holi

पुलिस ने शहरी क्षेत्र में 28 नाके लगाए जाएंगे व ग्रामीण क्षेत्र में 25 नाके लगाए जाएंगे। पुलिस पीसीआर, राइडर के जरिए गश्त करती रहेगी । तो वही संवेदनशील व अतिसंवेदनशील इलाकों पर विशेष पुलिस बल द्वारा नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी थानों में पुलिस तैनात रहेगी अगर कोई भी व्यक्ति हुड़दंग करता हुआ पकड़ा जाता है या उसकी सूचना मिलती है उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। 40 बाइक राइडर होली पर गश्त कर हुड़दंगियों की निगरानी करते रहेंगे।

सभी थाना व ट्रैफिक प्रभारियों को अल्कोहल सेंसर उपलब्ध करवाए जाएंगे। इससे वह शराबियों पर नकेल कस सकें। साथ ही पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि शराब के नशे में पकड़े गए लोगों को होली पर्व पर जेल के अंदर ही बंद करके रखे। साथ ही उनका चालान भी काटा जाएं। पीसीआर व बाइक राइडरों की विशेष गश्त भी सुनिश्चित की गई है। डीएसपी रविंदर का कहना है कि इस दौरान जेल से आए हुए कैदियों पर भी विशेष नजर रखी जाएगी क्योंकि कुछ व्यक्ति पुरानी रंजिश के तहत घटना को अंजाम देते हैं लेकिन अबकी बार जेल प्रशासन से मिलकर ऐसे व्यक्तियों पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा विशेष निगरानी रखी जाएगी।

अगर कोई कैदी पैरोल के दौरान त्योहार पर किसी घटना को अंजाम देता है तो आगे उसकी छुट्टियां व पैरोल की अर्जी भी खारिज की जाएगी। उन्होंने सभी जिला वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए इस त्यौहार को भाईचारे व सौहार्द के साथ मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोग होली तो मनाएं, लेकिन किसी के साथ जबरदस्ती न करें। अगर कोई इस तरह की हरकत करता हुआ पाया गया, तो पुलिस उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular