Thursday, March 13, 2025
Homeबिहारअपराधियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, ASI की हुई मौत

अपराधियों को पकड़ने पहुंची पुलिस पर हमला, ASI की हुई मौत

Attack on Police Team: बिहार के अररिया जिले से एक बड़ी खबर सामने आयी है. जिले के लक्ष्मीपुर गांव में अपराधियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर स्थानीय लोगों ने बड़ा हमला कर दिया. इस दौरान फुलकाहा थाना के ASI राजीव कुमार की मौत हो गई है.

मुंगेर के ASI राजीव कुमार की मौत

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीपुर में गांजा तस्कर अनमोल यादव के आने की सूचना पर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में देर रात पुलिस बल छापामारी में करने गई थी. अपराधियों को पकड़ने पहुंची पुलिस टीम पर लोगों ने हमला बोल दिया. इस दौरान धक्का-मुक्की में एएसआई राजीव कुमार की मौत हो गई. आनन-फानन में राजीव कुमार को सदर अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राजीव रंजन मुंगेर जिले के निवासी थे और फुलकाहा थाना में तैनात थे. मृतक एएसआई की दो बेटियां हैं. उनका परिवार पटना में रहता है.

घटना में तीन पुलिसकर्मी घायल

 रानीतालाब के थानाप्रभारी प्रमोद कुमार ने घटना को लेकर बताया कि यह झड़प तब हुई जब पुलिस राघोपुर मुसहरी इलाके में चल रही अवैध शराब निर्माण और बिक्री गतिविधियों पर छापे मार रही थी. अचानक से अज्ञात व्यक्तियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और पथराव करना शुरू कर दिया, जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए. लोगों ने दो पुलिस वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.  थानाप्रभारी बताया कि तत्काल अतिरिक्त पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. उन्होंने कहा, तीनों घायल पुलिसकर्मियों की हालत खतरे से बाहर है.

पुलिस ने सारा मामला दर्ज कर लिया है. अब तक पांच लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है. अन्य आरोपियों की तलाश अभी जारी है.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular