Tuesday, September 17, 2024
Homeदिल्लीCM नायब सैनी के आदेश पर पुलिस का कड़ा एक्शन : हिमांशु...

CM नायब सैनी के आदेश पर पुलिस का कड़ा एक्शन : हिमांशु भाऊ गैंग के 3 कुख्यात शार्पशूटर एन्काउंटर में ढेर

हरियाणा में सीएम नायब सैनी ने कुछ दिनों पहले ही पुलिस अधिकारीयों को अपराधियों पर कार्रवाई करने को लेकर एक हफ्ते का समय दिया था। जिस पर पुलिस विभाग सख्ताई से पालन करती हुई दिखाई दे रही है। पुलिस ने शुक्रवार को ही हिमांशु भाऊ गैंग के 3 कुख्यात शार्प शूटरों को मार गिराया। इस दौरान दिल्ली क्राइम ब्रांच के एक सब इंस्पेक्टर अरूण को भी गोली लगी। पुलिस ने रात को ही तीनों बदमाशों के शव अस्पताल पहुंचा दिए।

 

बदमाशों की पहचान हिसार निवासी आशीष उर्फ लालू, हिसार के गांव खरड़ निवासी सन्नी खरड़ और सोनीपत के गोहाना के गांव रिंढाना निवासी विक्की के रूप में हुई है।तीनों शूटर गोहाना के मातूराम हलवाई की दुकान पर फायरिंग, हिसार में महिंद्रा शोरूम पर फायरिंग और मुरथल के गुलशन ढाबे पर शराब कारोबारी सुंदर की हत्या में शामिल थे।तीनों शूटरों पर लाखों रुपये का इनाम था और तीनों पर 50 के करीब मुकदमे दर्ज थे। बदमाशों से पुलिस को 5 ऑटोमैटिक हथियार भी बरामद हुए हैं।

 

जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और सोनीपत एसटीएफ की टीम ने खरखौदा के गांव छिन्नौली में शुक्रवार को यह जॉइंट ऑपरेशन किया था। टीम को सूचना मिली कि भाऊ गैंग से जुड़े 3 बदमाश छिनौली रोड से आने वाले हैं।पुलिस ने रोहतक बाइपास के पास नाका लगा दिया।

कुछ देर बाद सफेद रंग की किया गाड़ी पुलिस को आती दिखाई दी। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो कार सवार बदमाशों ने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दी। जिसके बाद दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई। जिसमें 3 शार्पशूटरों को गोली लग गई। पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular