कुरुक्षेत्र जिला पुलिस द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों को साइबर जागरूकता व यातायात नियमो बारे जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल के मार्गनिर्देश में आमजन को यातायात नियमों, साइबर जागरूकता तथा नशे से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जा रहे है ।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को आईआईएम रोहतक के विद्यार्थियों का एक दल कुरुक्षेत्र पुलिस लाइन पहुंचा। विद्यार्थियों को यातायात नियमों, साइबर जागरूकता तथा नशे से बचाने के लिए पुलिस लाइन में एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार में विद्यार्थियों को विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। यातायात के बारे में बोलते हुए थाना यातायात प्रभारी निरीक्षक सुखदेव ने कहा कि सडक दुर्घटनाओं में सबसे ज्यादा नुकसान युवा वर्ग का हो रहा है। इसलिए युवा वर्ग यातायात नियमों को अपने व्यवहार में अपनाकर तथा छोटी-छोटी आदतो को जीवन का हिस्सा बनाकर अपना व दूसरों का जीवन सुरक्षित रख सकते हैं। सावधानी बरतने से ही बढते हुऐ सडक हादसों पर अंकुश लगाया जा सकता है।
साइबर अपराध के बारे में बोलते हुए उप निरीक्षक शेर सिंह ने कहा कि साइबर अपराधी टेक्नोलोजी का इस्तेमाल करके अपने घर बैठे ही आपके खाते से पैसे निकाल लेते हैं। ऑनलाइन होने वाले इन सब फ्राड से बचने के लिये जानकारी और सावधानी बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि आजकल युवा बिना किसी पूछताछ या छानबीन के फेसबुक पर आई हुई किसी भी रिक्वैसट को स्वीकार कर लेते हैं जो ऐसी रिक्वैसट साइबर अपराधियो द्वारा भेजी जाती हैं। उन्होंने छात्रों को आगह किया कि टेक्नोलॉजी के इस दौर मे सिर्फ जानकारी और सावधानी से ही बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि साइबर ठगी होने पर तुरंत 1930 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।
नशे के बारे में बोलते हुए स्टेट नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के उप निरीक्षक अशोक कुमार ने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि वो नशे से दूर रहकर पढ़ाई और खेलों में अपने परिवार, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि नशे से सम्बंधित किसी भी प्रकार की सूचना NCBMANAS.GOV.IN या टोल फ्री नम्बर 1933 पर दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस मौके पर आईआईएम रोहतक स्टाफ के साथ-साथ काफी विद्यार्थी मौजूद रहे।