हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम (Haryana Anti Corruption Bureau) ने जिला हिसार के एचटीएम पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह तथा निजी व्यक्ति जिले सिंह को ₹100000 की रिश्वत मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। इस मामले में एसीबी की टीम ने आरोपी जिले सिंह को ₹70000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। अनुसंधान जारी है।
इस बारे में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम को इस बारे में शिकायत प्राप्त हुई। शिकायतकर्ता ने बताया कि सब इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह तथा निजी व्यक्ति जिले सिंह द्वारा शिकायतकर्ता को एचटीएम पुलिस थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में फसाने का डर दिखा कर उससे ₹100000 की रिश्वत की मांग की जा रही है। इस मामले की पुष्टि करते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपियो को पकड़ने के लिए योजना बनाई और आरोपी जिले सिंह को 70000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। यह पूरी कार्यवाही गवाहों के समक्ष निष्पक्ष व पूरी पारदर्शिता बरतते हुए की गई। आरोपियो के खिलाफ हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो हिसार के पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने की एवज में रिश्वत की मांग करता है तो तुरंत इसकी जानकारी हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो के टोल फ्री नंबर -1800-180-2022 तथा 1064 पर देना सुनिश्चित करें।