Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में शेयर मार्केट के चक्कर में ठगी का शिकार हुए युवक...

रोहतक में शेयर मार्केट के चक्कर में ठगी का शिकार हुए युवक को पुलिस ने लौटाए दस लाख रूपये

रोहतक।रोहतक में शेयर मार्केट के चक्कर में ठगी का शिकार हुए युवक के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने 10 लाख रुपए साइबर अपराधी के खाते में ट्रांसफर होने से बचा लिए। इसके बाद पुलिस ने पैसे पीड़ित को सौंप दिए।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी राजीव कुमार ने मामले की सूचना देते हुए बताया कि विशाल नगर निवासी विशाल ने 12 फरवरी 2024 को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह यू ट्यूब पर शेयर मार्केट के वीडियो देखता रहता था।जिसके बाद उसने यू ट्यूब पर वीडियो में मैसेज के माध्यम से वेल्थ फ्रीडम के फाइव के नाम से व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन किया। ग्रुप में मैसेज के जरिये ठग ने उसे एक एप डाउनलोड करके रुपए जमा करने को कहा । जिसके बाद बैंक खातों के नंबर भेजे गए। इस तरह एप के माध्यम से विशाल ने करीब 58 लाख 60 हजार रुपए जमा किए।

जिसके बाद विशाल ने एप से रुपए निकालने का प्रयास किया, लेकिन रुपए नहीं निकले। ठगों ने पैसे निकालने के लिए 20 प्रतिशत और रुपए जमा कराने के लिए कहा । जिसको सुनकर पीड़ित को साइबर ठगी होने का एहसास हुआ।

विशाल ने तुरंत मामले को लेकर साइबर क्राइम थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने शिकायत दर्ज करके उस खाते को फ्रीज करा दिया, जिसमें पीड़ित ने रुपए ट्रांसफर किए थे। इस तरह पीड़ित के 10 लाख रुपए बच गए। जो बाद में पुलिस ने पीड़ित को वापस कर दिए।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular