Friday, May 2, 2025
Homeहरियाणानूंह में गौ तस्करों के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी, 7 गोवंश...

नूंह में गौ तस्करों के ठिकाने पर पुलिस की छापेमारी, 7 गोवंश को कराया मुक्त

Nuh Cow Smugglers: हरियाणा के नूंह में सूचना के आधार पर पुलिस ने गौ तस्करों के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए 7 गोवंशों को मुक्त कराया. बताया जा रहा है कि आरोपी इन गोवंशों को काटने की तैयारी में थे. जैसे ही आरोपियों को पुलिस के आने की जानकारी मिली वो मौके से फरार हो गए. इस मामल में 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस ने गोवंश को मुक्त कराकर गौशाला में भेज दिया.

Nuh Cow Smugglers: गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नूंह सीएस स्टाफ टीम गश्त पर सूड़ाका गांव के बस स्टैंड पर मौजूद थी. इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एजाज अकबर हुसेन निवासी भडंगाका, शरीफ, आमीर निवासी आंधाका मिलकर गोकशी कर गौमांस बेचने का धंधा करते है. आरोपी एजाज की प्लॉट में गोवंश का वध करने की तैयारी कर रहे हैं.

घायल अवस्था में 5 गोवंश बरामद

इस सूचना के आधार पर जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों का पीछा किया गया लेकिन सभी आरोपी गांव की आबादी का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गए. पुलिस ने मौके से घायल अवस्था में 5 गोवंश बरामद किए. वहां से पुलिस को एक छुरी और एक कुल्हाड़ी बरामद हुई है.

गोवंशों को काटने के लिए मकान में बंद किया 

पुलिस की टीम ने बताया कि उनकी दूसरी कार्रवाई गांव फिरोजपुर नमक में की गई है. इस दौरान दो आरोपियों ने दो गोवंश को काटने के लिए अपने मकान में बंद कर रखा हुआ था. ये दोनों आरोपी गोवंश को काटने की तैयारी में लगे हुए थे. लेकिन पुलिस ने सूचना के आधार पर घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों गोवंशों को बचा लिया.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular