Saturday, September 21, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में गश्त पर पुलिस, फिर भी बढ़ रहा चोरी का ग्राफ,...

रोहतक में गश्त पर पुलिस, फिर भी बढ़ रहा चोरी का ग्राफ, अब फैक्ट्री में 2 लाख की लूट

बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद, बदमाशों ने चेहरे पर बांध रखा था सफेद व काला कपड़ा, नौकरों को धमकाया कि अगर किसी को बताया तो गोली मार देंगे।

रोहतक। चुनाव के चलते रोहतक जिले में पुलिस का कड़ा पहरा है। इसके बाद भी चोरी की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा। आए दिन चोरी का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। बढ़ती घटनाएं पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हैं। चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने स्पेशल टीमें भी गठित की हैं। अब सांपला के गांव नया बांस के पास स्थित फैक्ट्री में रात को हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया और यहां ऑफिस में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर चोर 2 लाख रुपए की नकदी ले गए। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें दो युवक दिखाई दे रहे हैं। पुलिस फुटेज को कब्जे में ले लिया हैं, जिसके आधार पर चोरों की पहचान की जा रही है।

पुलिस ने फैक्ट्री मालिक मोहन गुप्ता के बयान पर अज्ञात बदमाशों खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दिल्ली के 294 तरुण इनक्लेव प्रीतमपुरा निवासी मोहन गोयल सांपला क्षेत्र के गांव नया बांस में लोहारहेडी रोड पर एक फैक्ट्री में सर्विस करता है। मोहन गोयल ने बताया कि उसने एकाउंटेंट रितेश मौर्य को फैक्ट्री का हिसाब देने के बाद दो लाख रुपए ऑफिस में अलमारी में रख दिए थे। इसके बाद घर चला गया था। अगले सुबह उसे सूचना मिली कि फैक्ट्री के ऑफिस में अलमारी का लॉकर टूटा है। जब वह मौके पर पहुंचा तो ऑफिस में सामान बिखरा पड़ा मिला। अलमारी में रखे दो लाख रुपए गायब थे। जब सीसीटीवी कैमरे जांचे तो उसमें एक स्कूटी से चार युक्क उतरते नजर आ रहे हैं। तीन युवक गेट पर आए थे। फुटेज में फैक्ट्री के अंदर दो युवक दिखाई दे रहे हैं।

फैक्ट्री मालिक ने बताया कि प्लाइवुड की फैक्ट्री में रात को वहां पर नौकर ठहरे हुए थे। आधी रात के बाद करीब 3 बजे हथियारबंद चार-पांच बदमाश फैक्ट्री में घुस गए। बदमाशों ने अपने चेहरे पर सफेद व काला कपड़ा बांध रखा था। फैक्ट्री में घूमते रहे बाद में एक ऑफिस में घुसे जहां पर अलमारी रखी हुई थी। बदमाश अलमारी से दो लाख से अधिक कैश निकाल कर ले गए। बदमाशों ने नौकरों को धमकी दी है। कि अगर कहीं सूचना दी तो उन्हें गोली मार दी जाएगी। डर के मारे सभी नौकर इधर-उधर छुप गए। बाद में नौकरों ने घटना की सूचना मलिक को दी। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। फैक्ट्री में लगे कैमरों की जांच की। वारदात फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। इस संबंध में पुलिस में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular