Tuesday, December 30, 2025
Homeहरियाणापुलिस सतर्क : शांतिपूर्वक मनाएं नव वर्ष, हुड़दंड करने वालों पर होगी...

पुलिस सतर्क : शांतिपूर्वक मनाएं नव वर्ष, हुड़दंड करने वालों पर होगी कार्रवाई

पुलिस ने नव वर्ष-2026 के आगमन पर 31 दिसम्बर 2025 की रात्रि को आमजन द्वारा नववर्ष उत्सव मनाने के मध्यनजर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के व्यापक प्रबन्ध किए हैं। पुलिस अधीक्षक हिसार शशांक कुमार सावन ने आमजन से अपील की है कि सभी नागरिक नव वर्ष उत्सव को बड़ी धूमधाम और शांतिपूर्वक मनाएं।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रायः देखने में आया है कि कुछ असामाजिक तत्व शराब व अन्य नशा करके सार्वजनिक स्थानो पर हुड़दग-बाजी करते है जो गलत है। इन्ही असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए हिसार जिले के सभी थाना प्रबन्धकों, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि उनके अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले होटल, बार, धर्मशाला, पार्क, सिनेमाहॉल, मुख्य बाजार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर कड़ी निगरानी रखेंगे तथा पी.सी.आर./राइडर से भी अपने-अपने इलाकों में प्रभावी पैट्रोलिंग करवाएंगे। तथा मानकों से अधिक ऊंची आवाज में DJ साउंड या पटाखे बजाने वालों के खिलाफ ध्वनि प्रदूषण अधिनियम के तहत कार्रवाई करेंगे। इसके साथ ही खुफिया तंत्र एवं सादे कपड़ों में पुलिस कर्मचारी व महिला पुलिस कर्मचारियों की विशेष टीमें अलग अलग इलाकों में निगरानी करती रहेंगी।

पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि इस अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को सादगी व शालीनता से मनाएं और नववर्ष के लिए विशेष लक्ष्य निर्धारित करे। इसके अतिरिक्त तेजगति से वाहन चलाने वाले, हुड़दंगबाजी कर शान्ति भंग करने वाले और शराब पीकर वाहन चलाने वालों से सख्ती से निपटने के लिए पूरे जिले में स्थाई नाकों के अलावा अलग से नाकाबंदी की जाएगी। साथ ही पुलिस को अल्को-सैन्सर की सहायता से ट्रैफिक चेकिंग के भी निर्देश दिए हैं।

RELATED NEWS

Most Popular