Tuesday, March 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकहिमानी नरवाल मर्डर केस में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानें.. आरोपी...

हिमानी नरवाल मर्डर केस में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, जानें.. आरोपी ने क्यों और कैसे की हत्या

Rohtak News : हिमानी नरवाल की हत्या के मामले में रोहतक पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सचिन के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड लेगी।

इस बाद की जानकारी, एडीजीपी के के राव ने रोहतक में प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने कहा, पुलिस जांच में पता चला है कि, आरोपी और हिमानी की पहचान सोशल मीडिया (फेसबुक) पर हुई थी। दोनों लम्बे समय से रिलेशनशिप में थे। इतना ही नहीं आरोपी पहले से ही शादीशुदा था। आरोपी की झज्जर जिले के कानौन्दा में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है।

एडीजीपी ने बताया कि आरोपी 27 फरवरी को हिमानी के घर विजय नगर रोहतक आया और किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। इस दौरान आरोपी ने चार्जर के तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी हिमानी का मोबाइल, लैपटॉप और आभूषण एक बैग में डालकर झज्जर दुकान पर चला गया था।

इसके बाद आरोपी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए फिर हिमानी के घर और उसका शव को घर में रखे सूटकेस में भरकर सांपला बस स्टैंड के पास झाड़ियों में फेंक दिया।

बता दें कि 1 मार्च को सांपला बस अड्डे के पास सूटकेस में एक हिमानी नरवाल का शव मिला था। इसके बाद हड़कंप मच गया था। पुलिस ने इस मामले में एसआईटी का गठन किया था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular