Thursday, April 3, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान, इंदिरा कॉलोनी में...

रोहतक में नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस का अभियान, इंदिरा कॉलोनी में की छापेमारी

Rohtak News: रोहतक शहर में नशे के सौदागरों और उसे खरीदने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस और सीआईए (CIA) की टीम ने बुधवार को एक विशेष अभियान चलाकर इंदिरा कॉलोनी समेत कई इलाकों में नशा करने वालों और उसे खरीदने वालों पर सख्त कार्रवाई की। गश्त के दौरान कुछ युवकों के पास से नशे में इस्तेमाल होने वाली सामग्री भी मिली हालांकि उसकी मात्रा बेहद कम थी इसलिए पुलिस ने उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया।

थाना शहर प्रभारी रविंद्र सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की तरफ से उन्हें शिकायत मिली थी कि इलाके में नशे का कारोबार काफी तेजी से फैल रहा है, जिसकी वजह से यहां के युवाओं की जिंदगी भी बरामद हो रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस की टीम ने नशे की रोकथाम के लिए लगातार कार्रवाई शुरु दी और नशीले पदार्थ लाने वालों और सप्लाई करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान कुछ युवा रेलवे ट्रैक के पास नशा करते मिले जिन्हें वहां से भगा दिया गया। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular