रोहतक पुलिस ने एमडीयू में युवक पर हुई फायरिंग की वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को अदालत पेश किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
सीआईए-2 प्रभारी एसआई सतीश कुमार ने बताया कि 30 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना मिली की एमडीयू हट में गोली चली है। पुलिस ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। खेडी साध निवासी विक्की की शिकायत के आधार पर थाना पीजीआईएमएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रांरभिक जांच मे सामने आया कि 30 दिसंबर को विक्की एमडीयू मे आया हुआ था। विक्की अपने दोस्त के साथ एमडीयू के हट मे चाय पीने चला गया। विक्की व हितेश वापिस चलने लगे तो हितेश गाडी मे बैठ गया। विक्की फोन सुनते हुए चलने लगा तो अंशुल, रोबिन, लव मलिक, राहुल व कई अन्य लडके लाठी-डंडों व हथियारों सहित थे। युवकों ने विक्की पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी। विक्की ने डर के मारे हॉस्टल मे छुपकर अपनी जान बचाई। गोलियों की आवाज सुनकर भीड़ देख युवक गाड़ी में सवार होकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया के निर्देश पर मामले की जांच सीआईए-2 प्रभारी एसआई सतीश को सौंपी गई। जांच के आरोपी रोबिन पुत्र अजमेर निवासी मोखरा हाल राम गोपाल कॉलोनी रोहतक व देव पुत्र भूप निवासी गांव गरनावठी को गिरफ्तार किया गया है। युवकों ने करीब 2 साल पहले पुरानी रंजिश के चलते जानलेवा हमला करने की वारदात को अंजाम दिया है।