Friday, January 10, 2025
Homeटेक्नोलॉजीपोको X7 सीरीज लॉन्च: नई तकनीक और आकर्षक कीमतों के साथ

पोको X7 सीरीज लॉन्च: नई तकनीक और आकर्षक कीमतों के साथ

टेक कंपनी पोको ने भारत में अपनी नई ‘पोको X7 सीरीज’ को लॉन्च कर दिया है, जिसमें दो स्मार्टफोन शामिल हैं – पोको X7 5G और पोको X7 प्रो 5G। ये दोनों फोन पोको X6 और X6 प्रो के अपग्रेडेड वर्जन के रूप में पेश किए गए हैं।

नई तकनीक और फीचर्स

पोको X7 प्रो, दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमें डायमेनसिटी हाइपर 8400 अल्ट्रा प्रोसेसर और हाइपर OS 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही दोनों मॉडल्स में 50 मेगापिक्सल का AI कैमरा और 6.67 इंच की 1.5K रिजॉल्यूशन वाली AMOLED स्क्रीन दी गई है, जो शानदार डिस्प्ले और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी का अनुभव देती है।

कीमत और उपलब्धता

पोको X7 सीरीज को दो वैरिएंट्स में पेश किया गया है। पोको X7 की कीमत ₹24,999 से शुरू होती है, जबकि पोको X7 प्रो की शुरुआती कीमत ₹31,999 है। लॉन्च ऑफर के तहत, पोको X7 को ₹19,999 और X7 प्रो को ₹24,999 में खरीदा जा सकता है। पोको X7 प्रो की सेल 14 जनवरी से और पोको X7 की सेल 17 जनवरी से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।

ऑफर्स और डिस्काउंट्स

प्री-बुकिंग के दौरान, बायर्स को ICICI बैंक के क्रेडिट, डेबिट कार्ड और EMI ट्रांजेक्शन्स पर ₹2,000 का डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही ₹2,000 तक का एक्सचेंज बोनस और ₹1,000 का फर्स्ट सेल बोनस भी दिया जाएगा।

पोको X7 स्मार्टफोन सिल्वर, ग्रीन और यलो कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैं, जबकि पोको X7 प्रो ब्लैक, ग्रीन और यलो कलर में मिलेंगे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular