Tuesday, September 30, 2025
HomeरोजगारHSSC फॉरेस्ट रेंजर एवं डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए PMT एवं PET शुरू

HSSC फॉरेस्ट रेंजर एवं डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए PMT एवं PET शुरू

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के विज्ञापन संख्या 09/2024 (ग्रुप 7) फॉरेस्ट रेंजर एवं विज्ञापन संख्या 11/2024 (ग्रुप 45) डिप्टी फॉरेस्ट रेंजर के लिए शारीरिक माप परीक्षण (PMT) व शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) का आयोजन 11 अगस्त से होगा।

PMT ताऊ देवी लाल स्टेडियम, सेक्टर 3, पंचकूला तथा PET जल्ला पुलिस बैरियर/नाका, पंचकूला में होगा। अभ्यर्थियों को प्रातः 8:00 बजे तक केंद्र पर पहुँचना अनिवार्य है, विलंब पर प्रवेश नहीं मिलेगा।

PMT में ऊँचाई  जैसे मानकों की जाँच होगी, जबकि PET में दौड़ व अन्य निर्धारित परीक्षण होंगे। प्रवेश हेतु एडमिट कार्ड व वैध फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि लाना आवश्यक है। मोबाइल, ईयरफोन, स्मार्ट वॉच आदि प्रतिबंधित रहेंगे।

 रविवार को आयोग के अध्यक्ष  हिम्मत सिंह ने केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं, उपकरणों की गुणवत्ता, सुरक्षा व सुविधा प्रबंध की समीक्षा की और अधिकारियों को निष्पक्ष व पारदर्शी प्रक्रिया के निर्देश दिए। उन्होंने अभ्यर्थियों से समय पर पहुँचने व दिशा-निर्देशों के पालन की अपील की।

RELATED NEWS

Most Popular