भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत सेन्ट्रल सेक्टर स्कीम ऑफ स्कॉलरशीप फॉर कॉलेज एण्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट (PM-USP CSSS) वर्ष 2025-26 के लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने की अन्तिम तिथि मंत्रालय द्वारा 15 नवम्बर, 2025 निर्धारित की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 30 नवम्बर, 2025 कर दिया है। यह प्रक्रिया 2 जून, 2025 से जारी है।
इस आशय की जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस स्कीम के लिए फ्रैश छात्रवृति के पात्र छात्र/छात्राओं की मैरिट कट ऑफ लिस्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। इसके अतिरिक्त रिन्यूवल के पात्र छात्र/छात्राएं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली के दिशा निर्देशानुसार आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में दिशा निर्देश National Scholarship Portal (www.scholarships.gov.in) पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने बताया कि सभी महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों/संस्थानों (L-1) द्वारा फ्रैश व नवीनीकरण (रिन्यूअल) के ऑनलाइन छात्रवृति हेतु प्राप्त आवेदनों का अब 15 दिसम्बर, 2025 तक सत्यापन किया जाना है तथा राज्य नोडल अधिकारी (L-2) द्वारा 31 दिसम्बर, 2025 तक सत्यापन किया जाना है।
उन्होंने आगे बताया कि छात्रवृति के लिए पात्र छात्र/छात्राएं फ्रैश एवं प्रथम, द्वितीय, तृतीय व चतुर्थ नवीनीकरण (रिन्यूअल) हेतु National Scholarship Portal (www.scholarships.gov.in) पर 31 नवम्बर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना सुनिश्चित करें। सभी महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों/संस्थानों को भी निर्देश दिए जाते हैं कि वे अपने स्तर पर छात्र/छात्राओं को आवेदन करने के लिए सूचित करते हुए ऐसे आवेदनों का शीघ्र-अतिशीघ्र ऑनलाइन सत्यापन करें ताकि समय पर छात्रवृति का भुगतान किया जा सके।

