Thursday, December 12, 2024
Homeदिल्लीPM नरेंद्र मोदी आज पानीपत में : महिलाओं को देंगे सौगात, बीमा...

PM नरेंद्र मोदी आज पानीपत में : महिलाओं को देंगे सौगात, बीमा सखी योजना होगी लॉन्च

Haryana News :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (सोमवार) पानीपत की ऐतिहासिक नगरी से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बड़ा ऐलान करेंगे। पीएम मोदी पानीपत में “बीमा सखी योजना” लॉन्च करेंगे।

इस योजना का मकसद महिलाओं को सशक्त बनाना और वित्तीय समावेशन को आगे बढ़ाना है। यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की एक पहल है। इसके जरिए 10वीं पास कर चुकी 18 से 70 वर्ष की आयु की महिलाओं के सशक्तीकरण को बल मिलेगा। योजना के तहत महिला को पहले साल 7,000 रुपये वेतन मिलेगा, दूसरे साल 6,000 और तीसरे साल 5,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। टारगेट पूरा करने वाली महिला को 21,000 रुपये तक का लाभ होगा।

प्रथम चरण में लगभग हर गांव से एक महिला को एलआईसी एजेंट बनाया जाएगा। उन्हें एलआईसी के नियमों के अनुसार बीमा पॉलिसी करनी होगी। बीमा पॉलिसी का कमीशन महिलाओं को मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वागत के लिए 2100 बहनें यमुना कन्क्लेव के पास इकट्ठा होंगी और मंगलगीत गाते हुए कार्यक्रम स्थल तक पहुचेंगी।

स्वावलंबी बनेंगी महिलाएं

पीएम मोदी 9 दिसंबर यानी सोमवार को पानीपत के सेक्टर 13-17 में दशहरा ग्राउंड मेंबेटियों को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाने के लिए एलआईसी की बीमा सखी योजना का शुभारंभ करेंगे। पानीपत में होने वाला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ‘चलो बहनों मोदी जी से मिलने’ कार्यक्रम इतिहास रचेगा। बीमा सखी योजना के तहत 10वीं पास महिलाओं को भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) का एजेंट बनाया जाएगा और उन्हें बीमा से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद, महिलाएं अपने आसपास के लोगों का बीमा करके अपनी आय अर्जित कर सकेंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular