Tuesday, May 13, 2025
HomeदेशPM नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे; सेना के जवानों से मुलाकात की

PM नरेंद्र मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे; सेना के जवानों से मुलाकात की

ऑपरेशन सिंदूर” के बाद सेना का हौसला बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अचानक पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वायुसेना के बहादुर जवानों से मुलाकात और बातचीत की।

इस दौरान मोदी ने यहां पर वायुसेना के पायलट्स और टेक्निकल स्टाफ से बातचीत की मौजूदा हालात के बारे में जानकारी ली। प्रधानमंत्री यहां करीब एक घंटे तक रहे।

यह वही एयरबेस है,जिसे पाकिस्तान ने नुकसान पहुंचाने का फर्जी दावा किया था। पीएम नरेंद्र मोदी का यहां पहुंचना पाकिस्तान को संदेश है।

बता दें कि आदमपुर एयरबेस भारतीय वायुसेना के मिग-29 का बेस हैं। यहां की स्क्वाड्रन को ब्लैक आर्चर के नाम से जाना जाता है।

दौरे के बाद PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर लिखा, “आज सुबह, मैं एएफएस आदमपुर गया और हमारे बहादुर वायु योद्धाओं और सैनिकों से मिला। साहस, दृढ़ संकल्प और निडरता के प्रतीक उन लोगों के साथ समय बिताना बहुत ही विशेष अनुभव था। भारत हमारे सशस्त्र बलों के प्रति हमेशा आभारी रहेगा, जो हमारे देश के लिए सब कुछ करते हैं।”

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular