Sunday, February 23, 2025
Homeदेशबागेश्वर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास,...

बागेश्वर धाम में पीएम नरेंद्र मोदी ने किया कैंसर अस्पताल का शिलान्यास, बोले- नेताओं का एक वर्ग धर्म का मखौल उड़ाता

Bageshwar Dham : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का शिलान्यास किया। ये इंस्टीट्यूट दस एकड़ जमीन पर बनेगा। इससे पहले मोदी बागेश्वर धाम वहां बालाजी के दर्शन किए हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री मौजूद रहे।

इस दौरान पीएम माेदी ने जय जटाशंकर धाम की जय से अपने संबोधन की शुरुआत की। साथियों मोदी आपका सेवक बनकर आपकी सेवा में जुटा है। मैं पिछली बार जब छतरपुर आया था तो यहा पर मैंने हजारों करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया था। इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। ये हनुमानजी की कृपा है की आस्था का केंद्र अब आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है।

उन्होंने ने कहा, नेताओं का एक वर्ग ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। लोगों को तोड़ने में जुटा है। बहुत बार विदेशी ताकतें भी इनका साथ देकर देश और धर्म को कमजोर करने की कोशिश करती दिखती है. हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी ना किसी भेष में रहते रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि आज हर तरफ महाकुंभ की चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है, संतों के दर्शन किए हैं। अगर इस महाकुंभ की तरफ नजर करें तो सहज भाव उठ जाता है, ये एकता का महाकुंभ है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मंदिर, हमारे मठ, हमारे धाम ये एक ओर पूजन और साधन के केंद्र रहे हैं, तो दूसरी ओर विज्ञान और सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने ही हमें आयुर्वेद का विज्ञान दिया। हमारे ऋषियों ने ही हमें योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।

वहीं पीएम मोदी ने ऐलान किया कि अगले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। इस साल के बजट में कैंसर से लड़ने के लिए कई घोषणाएं की गई हैं, और मोदी ने फैसला किया है कि कैंसर की दवाइयां सस्ती की जाएंगी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular