Thursday, May 8, 2025
Homeदिल्लीPM नरेन्‍द्र मोदी ने केन्‍द्र सरकार के सचिवों के साथ की हाई...

PM नरेन्‍द्र मोदी ने केन्‍द्र सरकार के सचिवों के साथ की हाई लेवल मीटिंग; कई मुद्दों पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित हालिया घटनाक्रमों को लेकर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के सचिवों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों तथा रक्षा मंत्रालय, गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, विद्युत मंत्रालय, स्वास्थ्य मंत्रालय और दूरसंचार मंत्रालय सहित सभी प्रमुख मंत्रालयों के सचिवों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। इनमें नागरिक सुरक्षा तंत्र को मजबूत करना, गलत सूचना और फर्जी खबरों से निपटने के प्रयास और महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा सुनिश्चित करना शामिल था। मंत्रालयों को राज्य अधिकारियों और जमीनी स्तर की संस्थाओं के साथ निकट समन्वय बनाए रखने की भी सलाह दी गई।

PM मोदी ने राष्‍ट्र के संवेदनशील दौर से गुज़रने के दौरान निरंतर सतर्कता, संस्थागत तालमेल और स्पष्ट संचार का आह्वान किया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular