प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने नवरोज के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। मोदी ने कामना की है कि यह विशेष दिन सभी के लिए खुशियां, समृद्धि और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए।
PM मोदी ने साेशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर पोस्ट किया:‘‘नवरोज मुबारक! मैं कामना करता हूं कि यह विशेष दिन सभी के लिए सुख, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए। आने वाला वर्ष सफलता और प्रगति का प्रतीक हो और सद्भाव के बंधन मजबूत हों। एक खुशहाल और संतोषप्रद वर्ष की शुभकामनाएं।