Tuesday, July 1, 2025
Homeखेल जगतPM नरेन्द्र मोदी ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने...

PM नरेन्द्र मोदी ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर बधाई दी; पहली बार 90 मीटर पार भाला फेंका

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)  को दोहा डायमंड लीग 2025 में (Doha Diamond League 2025) भाला फेंक स्पर्धा में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट में कहा ; “शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ थ्रो को प्राप्त करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का परिणाम है। भारत उत्साहित और गौरवान्वित है।”

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग 2025 में शानदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया है । नीरज ने पहली बार 90 मीटर से अधिक भाला फेंककर अपना नया पर्सनल रिकॉर्ड बनाया। नीरज ने फाइनल मुकाबले में 90.23 मीटर दूर भाला फेंका है। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular