PM Modi gwalior visit: बैसाखी मेले की शुरुआत से पहले 11 अप्रैल को पीएम नरेंद्र मोदी ग्वालियर-चंबल के दौरे पर आ रहे हैं. शुक्रवार को अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम में होने वाले एक कार्यक्रम में पीएम शिरकत करेंगे. उनके आने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा इतनी कड़ी है कि यहां एक परिंदा भी पर नहीं मार सकता है.
पीएम मोदी का ट्रांजिट स्टे ग्वालियर में रहेगा, जहां वे आने और जाने में दोनों बार सिर्फ 5-5 मिनट के लिए रुकेंगे. पीएम दोपहर लगभग 2 बजे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा आनंदपुर धाम आयेंगे. यहां लगभग दो घंटे के प्रवास के बाद वे वापस ग्वालियर होकर दिल्ली रवाना हो जायेंगे.
PM Modi gwalior visit: ग्वालियर में रहेगा नो फ्लाइंग जोन
पीएम मोदी की ट्रांजिट विजिट को लेकर शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. उनकी ट्रांजिट विजिट के दौरान ग्वालियर में नो-फ्लाइंग जोन रहेगा. एयरफोर्स स्टेशन से तीन किलोमीटर के दायरे में किसी भी तरह की हवाई गतिविधि पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. इसके लिए जिला प्रशासन, पुलिस और एयरफोर्स के बीच बैठके भी हुई है.
पीएमओ यूनिट तैयार
पीएम के लिए ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पर ग्रीन रूम, सेफ हाउस और पीएमओ यूनिट तैयार की जा रही है. अलग-अलग अधिकारियों को व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी दी गई है. सुरक्षा एजेंसियों ने रूट का निरीक्षण भी किया है, जिससे आपात हालात में सड़क मार्ग का इस्तेमाल किया जा सके.