Thursday, April 3, 2025
HomeदुनियाPM Modi के ध्यानमग्न का दूसरा दिन : भगवा कुर्ता, गमछा और...

PM Modi के ध्यानमग्न का दूसरा दिन : भगवा कुर्ता, गमछा और हाथ में माला लिए वीडियो वायरल

PM Modi : कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यानमग्न में बैठे हुए पीएम नरेंद्र मोदी का आज दूसरा दिन है। वे एक जून की शाम तक ऐसे ही स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष बैठकर ध्यानमग्न में रहेंगे।इस दौरान आज पीएम मोदी के ध्यानमग्न में बैठे हुए का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें पीएम मोदी भगवा कुर्ता और गमछे में बैठे हुए दिखाई दें रहे हैं। उनके हाथों में माला है और ओम की आवाज गूंज रही है।

आपको बता दें कि विवेकानंद रॉक मेमोरियल वह प्रसिद्ध स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने देश भ्रमण के बाद तीन दिनों तक ध्यान किया था। यहीं उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था। इसी के साथ इस जगह को लेकर ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर देवी पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर साधना की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को कन्याकुमारी पहुंचे थे। इस दौरान प्रधानमंत्री धोती पहने दक्षिण भारत की पारंपरिक पोशाक में दिखे। उन्होंने ऑफ-व्हाइट रंग का शॉल ओढ़ रखा था। कन्याकुमारी पहुंचने के बाद भगवती अम्मन मंदिर में प्रार्थना और पूजा-अर्चना की।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular