Monday, February 24, 2025
Homeदेशपीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, नई औद्योगिक नीतियों...

पीएम मोदी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का किया उद्घाटन, नई औद्योगिक नीतियों को किया लॉन्च

मध्य प्रदेश के भोपाल शहर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो चुकी है। पीएम मोदी ने इस समिट का उद्घाटन किया। अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने समिट में देरी से आने के लिए क्षमा मांगी और बताया कि बच्चों की बोर्ड एग्जाम के कारण वह देरी से निकले ताकि बच्चे समय से सेंटर पहुंच जाएं। इसके बाद पीएम मोदी ने बताया कि बीजेपी सरकारों के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ने पिछले दो दशक में किस तरह ग्रोथ की है।

पीएम मोदी ने कहा, जिस मध्य प्रदेश में कभी खराब सड़कों के कारण बसें तक ठीक से नहीं चल पाती थीं वह आज देश की ईवी क्रांति के लीडिंग स्टेट में से एक बन रहा है। एमपी में जनवरी 2025 तक करीब दो लाख ईवी रजिस्टर्ड हुए। ये दिखाता है कि मध्य प्रदेश आज मैन्युफैक्चरिंग के नए सेक्टर्स के लिए भी शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।

नई औद्योगिक नीतियों की लॉन्चिंग

प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर मध्यप्रदेश सरकार की निवेश को बढ़ावा देने वाली 18 से अधिक नई नीतियों को भी लॉन्च किया। उद्घाटन से पहले निवेशकों को राज्य की औद्योगिक और निवेश क्षमता को दर्शाने वाली एक शॉर्ट वीडियो फिल्म भी दिखाई गई।

मध्य प्रदेश के लिए क्या-क्या बोले पीएम?

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘एमपी में टॉप 5 राज्यों में आने की क्षमता है। बीते दो दशकों में इस प्रदेश ने ट्रांसफॉर्मेशन का दौर देखा है। हम एमपी के रेल नेटवर्क को मॉर्डनाइज कर रहे हैं। भोपाल का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन सभी ने देखा ही होगा, वह सभी का मन मोह लेता है। इसी तरह यहां के 80 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्कीम के तहत मॉर्डन किया जा रहा है।’

उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में आज 5 लाख किलोमीटर से ज्यादा रोड नेटवर्क है। ऐसे में यहां लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर की ग्रोथ तय है। सरकार ने बीना रिफाइनरी पेट्रो केमिकल कॉम्प्लेक्स पर 50 हजार करोड़ रुपए निवेश किए हैं। ये एमपी को पेट्रो केमिकल का हब बनाएगा।’

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular