दिल्ली में गुरुवार को आयुष्मान भारत योजना को लागू कर दिया गया है। दिल्लीवासियों को अब 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। दिल्ली सरकार केंद्र के 5 लाख रुपये के अलावा 5 लाख रुपये का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध कराएगी सूचीबद्ध अस्पतालों में फ्री इलाज का लाभ मिलेगा।
वहीं शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, “दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम। डबल इंजन सरकार का यह मिशन यहां के मेरे लाखों भाइयों और बहनों के लिए बेहद लाभकारी होने वाला है। मुझे बेहद खुशी है कि दिल्लीवासी अब आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज भी करा सकेंगे।
दिल्ली के हेल्थ सेक्टर से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम! डबल इंजन सरकार का यह मिशन यहां के मेरे लाखों भाई-बहनों के लिए बेहद फायदेमंद होने वाला है। मुझे बहुत खुशी है कि दिल्लीवासी भी अब आयुष्मान योजना के तहत अपना इलाज करा पाएंगे। https://t.co/8QjzdBqcNe
— Narendra Modi (@narendramodi) April 11, 2025
बता दें आम आदमी पार्टी की सरकार थी। तब दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं थी। दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने के लिए केंद्र सरकार के राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) और दिल्ली सरकार के राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के बीच पांच अप्रैल को समझौता हुआ था।