Monday, February 24, 2025
Homeदेशपीएम मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, सम्मान निधि के 22,000...

पीएम मोदी ने किसानों को दी बड़ी सौगात, सम्मान निधि के 22,000 करोड़ रुपये किए ट्रांसफर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को बिहार के भागलपुर से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की। इस योजना के तहत 9.8 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 22,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए। सरकार इस योजना के माध्यम से किसानों को आर्थिक मजबूती प्रदान कर रही है, जिससे खेतीबारी से जुड़े उनके खर्चों में मदद मिल सके।

हर साल 6,000 रुपये की मदद

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह राशि प्रत्येक चार महीने में 2,000 रुपये की किस्त के रूप में सीधे किसानों के बैंक खातों में पहुंचती है। इस सहायता से किसान बीज, खाद और अन्य कृषि जरूरतें पूरी कर पाते हैं।

अब तक वितरित हुए 3.68 लाख करोड़ रुपये

सरकार अब तक इस योजना के तहत कुल 3.46 लाख करोड़ रुपये वितरित कर चुकी है। 19वीं किस्त जारी होने के साथ यह आंकड़ा 3.68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है। यह दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) योजना बन चुकी है, जिससे किसानों को खेती के लिए आवश्यक संसाधन जुटाने में मदद मिल रही है।

कितने किसानों को मिलेगा फायदा?

पिछली बार 9.6 करोड़ किसानों को इस योजना का लाभ मिला था। इस बार यह संख्या बढ़कर 9.8 करोड़ हो गई है। अब तक 3.86 लाख करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेजे जा चुके हैं. वहीं, अब तक 110 मिलियन (11 करोड़) किसान इस योजना से लाभान्वित हो चुके हैं।

1. PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट [www.pmkisan.gov.in](https://www.pmkisan.gov.in) खोलें.
2. ‘Beneficiary List’ टैब पर क्लिक करें.
3. अपने राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव की जानकारी चुनें.
4. ‘Get Report’ बटन दबाएं.
5. स्क्रीन पर बेनिफिशियरी लिस्ट खुल जाएगी.

अगर कोई समस्या हो तो कहां संपर्क करें?

अगर आपको किसी तरह की कोई समस्या आ रही है, तो इन हेल्पलाइन नंबर 155261 और 011-24300606 पर संपर्क कर सकते हैं।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular