Saturday, April 12, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश में आनंदपुर धाम पहुंचे पीएम मोदी

मध्यप्रदेश में आनंदपुर धाम पहुंचे पीएम मोदी

PM Modi MP Visit: पीएम नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. पीएम यहां के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील के आनंदपुर धाम आए हुए हैं. आनंदपुर धाम में गुरुजी महाराज मंदिर में दर्शन और पूजा कर 315 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले आनंदपुर धाम का भ्रमण कर रहे है. दो घंटे के लिए पीएम यहां पर रुकेंगे. इस दौरान वो परमहंस अद्वैत मठ के मंदिरों में दर्शन, प्रमुख गुरू से भेंट और सत्संग कार्यक्रम में शामिल होंगे.

PM Modi MP Visit: सीएम समेत तमाम दिग्गज नेता पहुंचे

मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव, राज्यपाल मंगू भाई पटेल समेत कई दिग्गज नेता यहां पहुंच गए हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंताजम किए गए हैं. आनंदपुर धाम में आम लोगों की एंट्री को रोक दिया गया है. पूर्व सांसद और विधायक को भी चेकिंग के बाद अंदर जाने दिया गया. दो किलोमीटर की दूरी से ही चेकिंग की जा रही है.

मठ की ओर से किया गया पीएम का स्वागत 

अद्वैत मठ की तरफ से पीएम मोदी का स्वागत किया गया. पीएम ने मठ के गुरु और उनके शिष्यों के साथ पूजा-अर्चना की. मठ की ओऱ से बताया गया कि जिस प्रकार हमारे पीएम के नेतृत्व में महाकुंभ का विश्वस्तरीय आयोजन हुआ.

पीएम का स्पेशल विमान ग्वालियर पहुंचा

अशोक नगर जाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी  ग्वालियर पहुंच चुके हैं. उनका विमान ग्वालियर  एयर फोर्स स्टेशन पर उतर चुका है. पीएम मोदी का स्वागत विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट, मंत्री प्रद्युमन सिंह और प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने किया. पीएम पांच मिनट के लिए ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पर रुके. इसके बाद अशोक नगर के लिए रवाना हो गए.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular