चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 117वीं बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने स्वास्थ्य क्षेत्र में हरियाणा को मिली उपलब्धि की तारीफ की। उन्होंने हरियाणा की तारीफ करते हुए कहा कि मलेरिया बीमारी बड़ी चुनौती बन गई थी। लेकिन हरियाणा सरकार ने इस बीमारी से लड़ने के लिए कड़े प्रयास किए और सभी ने मिलकर इस चुनौती का दृढ़ता से मुकाबला किया।
प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भी सुना। ‘मन की बात’ कार्यक्रम को लेकर हरियाणा के सीएम सैनी ने अपनी प्रतिक्रिया दी और साथ ही पीएम की सराहना भी की।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और परिवार के साथ पंचकूला में प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना। उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने मलेरिया पर लगाम लगाने के हरियाणा के प्रयासों पर चर्चा की। उन्होंने किसानों के बारे में बात की। पीएम मोदी ने किसी व्यक्ति या यहां तक कि किसी समूह के अच्छे कामों को देश के सामने रखा”।
आज पंचकूला बूथ नं. 96 पर अपने परिवारजनों के साथ सुनी यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के ‘मन की बात’
प्रधानमंत्री जी का मार्गदर्शन सदैव ही प्रेरणादायक होता है जिससे जनहित में कार्य करने हेतु नव ऊर्जा प्राप्त होती है। #MannKiBaat pic.twitter.com/6Qr28gqPl8
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 29, 2024
भारत को स्वास्थ्य क्षेत्र में मिली दो उपलब्धियां
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में स्वास्थ्य क्षेत्र में भारत को मिली दो बड़ी उपलब्धियों की जमकर तारीफ की। प्रधानमंत्री ने कहा, इन उपलब्धियों ने न सिर्फ दुनियाभर का ध्यान आकर्षित किया है, साथ ही देशवासियों को गौरवान्वित भी महसूस कराया है।
पहली उपलब्धि मलेरिया से लड़ाई से संबंधित है, जो आजादी के समय से ही हमारे लिए सबसे बड़ी स्वास्थ्य चुनौती रही है जिसके रोकथाम और मौत के मामलों में अब काफी कमी आई है।
दूसरी उपलब्धि कैंसर के खिलाफ जंग को लेकर है। पहले की तुलना में अब भारत में समय पर कैंसर का इलाज शुरू होने की संभावना काफी बढ़ गई है। समय पर इलाज का मतलब है कैंसर के मरीज का इलाज 30 दिनों के भीतर ही शुरू हो जाना, जिससे न सिर्फ इस बीमारी को फैलने से रोकने में मदद मिलती है साथ ही रोगी की जान बचने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।
सीएम सैनी ने किया धन्यवाद
बात हरियाणा कि की जाए तो कुरुक्षेत्र जिले ने मलेरिया पर नियंत्रण पाने के लिए बड़ा अच्छा मॉडल पेश किया है। जिसकी सराहना पीएम मोदी ने आज साल के आखिरी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में की। इसको लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने धन्यवाद देते हुए ट्वीट कर पीएम मोदी का आभार जताया है।
सीएम सैनी ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र जिले ने मलेरिया पर नियंत्रण के लिए बड़ा अच्छा मॉडल पेश किया. यहां मलेरिया की मॉनिटरिंग के लिए जनभागीदारी काफी सफल रही है। हम सभी को मन की बात से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और प्रेरणा भी मिलती है, आपका आभार मोदी जी”
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी आपके मार्गदर्शन में कुरुक्षेत्र ज़िले ने मलेरिया पर नियंत्रण के लिए बड़ा अच्छा Model पेश किया।
यहां मलेरिया की Monitoring के लिए जनभागीदारी काफ़ी सफल रही है।
हम सभी को ‘मन की बात’ से बहुत कुछ सीखने को मिलता है और प्रेरणा भी मिलती… pic.twitter.com/eXbmDHZH6k
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) December 29, 2024