Tuesday, April 15, 2025
HomeदेशPM मोदी ने हरियाणा के रामपाल कश्यप से की मुलाकात, खुद पहनाए...

PM मोदी ने हरियाणा के रामपाल कश्यप से की मुलाकात, खुद पहनाए जूते, जानें- क्यों

Haryana News : संविधान शिल्पी बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को विकास परियोजनाओं की सौगात दी। वहीं पीएम मोदी ने यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप से मुलाकात की और उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए।

बता दें कि रामपाल ने 14 साल पहले कसम खाई थी कि जब तक नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते, और जब तक व खुद पीएम मोदी से नहीं मिल लेते, तब तक जूते नहीं पहनेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर इसका वीडियो शेयर कर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, हरियाणा के यमुनानगर में आज कैथल के रामपाल कश्यप जी से मिलने का सौभाग्य मिला। इन्होंने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’ मुझे आज उनको जूते पहनाने का अवसर मिला। मैं ऐसे सभी साथियों की भावनाओं का सम्मान करता हूं, परंतु मेरा आग्रह है कि वो इस तरह के प्रण लेने के बजाए किसी सामाजिक अथवा देशहित के कार्य का प्रण लें।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular