Monday, September 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BSNL की स्वदेशी 4G सर्विसेस को लॉन्च किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने BSNL की स्वदेशी 4G सर्विसेस को लॉन्च किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को उड़ीसा में स्वदेशी BSNL 4G नेटवर्क का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में देश के कई केंद्रीय मंत्री और कई मुख्यमंत्री अलग-अलग स्थानों पर लाखों लोग जुड़े। इसके अलावा, ओडिशा में शिक्षा, कौशल, और कनेक्टिविटी से जुड़े अनेक प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण भी किया।

इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, आज देश ने आत्मनिर्भरता की तरफ बहुत बड़ा कदम उठाया है। जब टेलीकॉम की दुनिया में 2G, 3G, 4G जैसी सेवाएं शुरू हुई, तो उनमें भारत बहुत पीछे रह गया था। और क्या चल रहा था वो भी आपको मालूम है, सोशल मीडिया पर कैसे कैसे चुटकुले चलते थे, 2जी, 3जी, और फिर पता नहीं क्या क्या लिखा जाता था।

प्रधानमंत्री  ने कहा,  2G, 3G, 4G  इन सारी सर्विसेस की टेक्नोलॉजी के लिए भारत विदेशों पर ही निर्भर रहा। ऐसी स्थिति देश के लिए ठीक नहीं थी। इसलिए देश ने संकल्प लिया कि टेलीकॉम सेक्टर की ये जरूरी टेक्नोलॉजी देश में ही विकसित हो। हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे BSNL ने अपने ही देश में पूरी तरह स्वदेशी 4G टेक्नोलॉजी विकसित कर ली है। अपनी मेहनत, अपनी लगन, अपनी कुशलता से BSNL ने नया इतिहास रच दिया है। और मैं इस काम में जुड़े हुए देश के नौजवानों को, उनकी टैलेंट को और भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उन्होंने जो बड़ा काम किया है, मैं उन सभी नौजवानों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। भारत की कंपनियों ने भारत को दुनिया के उन पांच देशों की सूची में ला खड़ा किया है, सुनिये, अब हम पांच देशों की सूची में आ गए हैं, जिनके पास 4G सर्विसेस शुरू करने की पूरी तरह स्वदेशी टेक्नोलॉजी है।

ये संयोग है कि आज BSNL अपनी स्थापना का 25वां वर्ष मना रहा है। और इस ऐतिहासिक दिन, BSNL और उसके सहयोगियों की मेहनत से आज भारत, ग्लोबल टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। ये ओडिशा के लिए भी गर्व की बात है कि, आज झारसुगुड़ा से BSNL के स्वदेशी 4G नेटवर्क का शुभारंभ हो रहा है, जिसमें करीब एक लाख, दोस्तों देश के लिए गर्व होगा, 1 लाख 4G टावर हैं। ये टावर देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी की नई क्रांति लाने जा रहे हैं। 4G तकनीक के इस विस्तार से, देश भर में 2 करोड़ से ज्यादा लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। करीब 30 हजार ऐसे गांव, जहां हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा नहीं थी, वहां भी अब ये सुविधा मिलने जा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा,  इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने के लिए इन हजारों गांवों के लोग भी हमारे साथ जुड़े हुए हैं, हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा से, ये जो नई टेक्नॉलोजी है न, उसी के द्वारा वो हमें अभी सुन रहे हैं, हमें देख भी रहे हैं, और ये दूर दूर सीमा पर बसे गांव हैं। और हमारे संचार मंत्री, जो इस विभाग को देखते हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया जी भी असम से हमारे साथ अभी  जुड़े हुए हैं। BSNL की स्वदेशी 4G सर्विसेस का सबसे अधिक फायदा, मेरे आदिवासी क्षेत्रों को होगा, मेरे आदिवासी भाई-बहनों को होगा,  दूर-दराज के गांवों को होगा,  दूर-सुदूर पहाड़ी क्षेत्रों को होगा। अब वहां के लोगों को भी बेहतरीन डिजिटल सेवाएं मिल जाएगी। अब गांव देहात के बच्चों को ऑनलाइन क्लास लेने में, दूर-सुदूर के किसान को अपनी फसल की कीमत का पता लगाने में, किसी मरीज को टेलीमेडिसीन के जरिए, आयुष्मान आरोग्य मंदिर से भी देश के बड़े से बड़े डॉक्टर से सलाह लेने में बहुत सुविधा हो जाएगी। इसका बहुत बड़ा फायदा, जो सीमा पर तैनात, हिमालय की चोटियों पर खड़े, रेगिस्तान में खड़े, हमारे फौजी भाई-बहनों को भी होगा। वो अब सुरक्षित कनेक्टिविटी से आपस में बात कर पाएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी  भारत पहले ही सबसे तेज 5G सर्विसेज को रोलआउट कर चुका है। BSNL के ये जो टावर्स आज शुरू हुए हैं, वो बहुत आसानी से 5G सर्विससेज के लिए भी तैयार हो जाएंगे। मैं BSNL को, सभी देशवासियों को, इस ऐतिहासिक दिन की बहुत-बहुत बधाई देता हूं। (स्रोत-PIB)

RELATED NEWS

Most Popular