Thursday, May 22, 2025
Homeदेशराजस्थान की धरा से PM मोदी ने देश के 103 अमृत भारत...

राजस्थान की धरा से PM मोदी ने देश के 103 अमृत भारत रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान में बीकानेर की धरा से राष्ट्र को 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण की सौगात देने के साथ ही अमृत स्टेशन योजना के तहत देश के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक दिवसीय बीकानेर यात्रा के तहत गुरुवार को नाल एयरफोर्स स्टेशन पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।

 PM नरेन्द्र मोदी का बीकानेर के नाल एयरफोर्स स्टेशन पर स्वागत- जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया अभिनंदन।
PM नरेन्द्र मोदी का बीकानेर के नाल एयरफोर्स स्टेशन पर स्वागत- जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने किया अभिनंदन।

वहीं सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा मैं यहां पर करणी माता का आशीर्वाद लेकर आपके बीच आया हूं। करणी माता के आशीर्वाद से विकसित भारत बनाने का हमारा संकल्प और मज़बूत हो रहा है। थोड़ी देर पहले, विकास से जुड़ी 26 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाओं का यहां शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है। मैं इन परियोजनाओं के लिए देशवासियों को, राजस्थान के मेरे भाई-बहनों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा

मोदी ने कहा, विकसित भारत बनाने के लिए आज देश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने का बहुत बड़ा महायज्ञ चल रहा है। हमारे देश की सड़कें आधुनिक हों, हमारे देश के एयरपोर्ट आधुनिक हों, हमारे यहां रेल और रेलवे स्टेशन आधुनिक हों, इसके लिए पिछले 11 साल में अभूतपूर्व गति से काम किया गया है। आप कल्पना कर सकते हैं, इंफ्रास्ट्रक्चर के इन कामों पर देश पहले जितना पैसा खर्च करता था, आज उससे 6 गुना ज्यादा पैसा खर्च कर रहा है, 6 गुना ज्यादा। आज भारत में हो रहे इन विकास कार्यों को देखकर दुनिया भी हैरान है। आप उत्तर में जाएंगे, तो चिनाब ब्रिज जैसा निर्माण देखकर लोग हैरान हैं। पूर्व की तरफ जाएंगे, तो अरुणाचल की सेला टनल, असम का बोगीबिल ब्रिज आपका स्वागत करते हैं। पश्चिम भारत में आएंगे, तो मुंबई में समंदर पर बना अटल सेतु नज़र आएगा। सुदूर दक्षिण में देखेंगे, तो पंबन ब्रिज मिलेगा, जो अपनी तरह का, देश का पहला ब्रिज है।

पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा,  राजस्थान की ये वीर धरा हमें सिखाती है, कि देश और देशवासियों से बड़ा और कुछ नहीं। 22 अप्रैल को आतंकवादियों ने, धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था। वो गोलियां पहलगाम में चली थीं, लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था। इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था, कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सजा देंगे। आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं, हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी थी, और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया। 22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए। दुनिया ने, और देश के दुश्मनों ने भी देख लिया कि जब सिंदूर, जब सिंदूर बारूद बन जाता है, तो नतीजा क्या होता है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular