PM Modi Bihar: पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बीच आज पीएम मोदी एक दिवसीय बिहार दौरे के दौरान मधुबनी में पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए आतंकी हमले के मास्टरमाइंड पाकिस्तान को एक बड़ा संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस हमले को अंजाम देने वाले और इसकी साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी.
PM Modi Bihar: पीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए की प्रार्थना
झंझारपुर पहुंचे पीएम मोदी का कार्यक्रम के दौरान सम्मान नहीं किया गया. बेहद ही साधारण तरीके से कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सीएम नीतीश कुमार ने अपना संबोधन संपन्न किया. जिसके बाद पीएम मोदी संबोधित करने आए. पीएम ने भाषण शुरू करने से पहले लोगों से निवेदन किया कि वो जहां हैं वहीं बैठकर आंख मूंदकर अपने आराध्य को याद करें और पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करें.
आंतकवादियों ने मासूम देशवासियों को बेहरमी से मार दिया
पीएम मोदी ने कहा 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आंतिकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है उससे पूरा देश व्यथित है. कोटि-कोटि देशवासी दुखी हैं. सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है जिन लोगों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों सके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है. इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने भाई औऱ किसी ने अपना जीवन साथी खोया है.
भारत की आत्मा पर हमला करने का दुष्साहस
पीएम ने दुख जाहिर करते हुए कहा कि पहलगाम में आतंकियों की गोली से मौत के शिकार हुए लोगों में कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड बोलता था, कोई मराठी था, कोई गुजराती था तो कोई बिहार का लाल था. आज उन सभी लोगों की मृत्यु पर कारगिल से लेकर कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है, हमारा आक्रोश एक जैसा है. यह हमला केवल निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है बल्कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुष्साहस किया है.
आतंकवादियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय
आंतकवादियों को कड़ी चेतावनी देते हुए पीएम ने कहा, मैं बहुत स्पष्ट शब्दो में कहना चाहता हूं जिन्होंने यह हमला किया है उन आतंकियों को और इस हमला की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. आतंकियों की बची खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है.
नीतीश कुमार ने कहा देश आतंक के खिलाफ एकजुट
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले हुए जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गई यह काफी दुखद है. यह घटना निंदनीय है. हम शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. हम आपके साथ हैं. देश आतंक के खिलाफ एकजुट है. इन सबके लिए पीएम का उन्होंने आभार व्यक्त किया.