Wednesday, January 28, 2026
Homeदिल्लीहरियाणा में शानदार जीत को लेकर PM मोदी ने जनता का आभार...

हरियाणा में शानदार जीत को लेकर PM मोदी ने जनता का आभार जताया, बोले – लोगों ने कमल-कमल कर दिया

हरियाणा में मिली शानदार जीत का जश्न माने पीएम मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे हैं, जहां उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है। हरियाणा में भाजपा की शानदार जीत और लगातार तीसरी बार सरकार बनाने के लिए मिले जनादेश के बाद पीएम मोदी ने हरियाणा के लोगों का आभार जताया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘हम सबने सुना है कि जहां दूध दही का खाना, वैसा है अपना हरियाणा। हरियाणा के लोगों ने फिर कमाल कर दिया है और कमल-कमल कर दिया है। हरियाणा की ये जीत कार्यकर्ताओं के अथाह परिश्रम का परिणाम है। हरियाणा की ये जीत नड्डा जी और हरियाणा की टीम के प्रयासों की जीत है। हरियाणा की ये जीत नम्र-विनम्र हमारे मुख्यमंत्री जी के कर्तव्यों की भी जीत है।

पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा में अब तक 13 चुनाव हुए हैं। इनमें से 10 चुनाव में हरियाणा के लोगों ने हर 5 साल के बाद सरकार बदली, लेकिन इस बार हरियाणा के लोगों ने जो किया है, वो अभूतपूर्व है। उन्होंने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि 5-5 साल के दो कार्यकाल पूरा करने वाली किसी सरकार को हरियाणा में फिर से मौका मिला है।

RELATED NEWS

Most Popular