पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने तीसरे कार्यकाल के लिए मंत्रालयों का बंटवारा कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों को पिछली बार की तरह ही जगह दी गई है। अमित शाह गृह मंत्री बने रहेंगे, जबकि वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री रहेंगे। इसके अलावा पूर्व भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी सड़क परिवहन मंत्री होंगे।
इसके साथ ही विदेश मंत्री की भूमिका में एक बार फिर एस जयशंकर नजर जाएंगे। पीएम मोदी ने उन्हें विदेश मंत्रालय का का जिम्मा सौंपा है .वहीं मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय सौंपा गया है। जबकि मनोहर लाल खट्टर ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्रालय दिया गया है।
पीएम मोदी के मंत्रालय
इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने कई मंत्रालयों को अपने पास ही रखा है। कार्मिक लोक शिकायत तथा पेंशन मंत्रालय, परमाणु ऊर्जा विभाग एवं अंतरिक्ष विभाग पीएम मोदी के अधीन रहेंगे। इसके अलावा ऐसे सभी मंत्रालय जो किसी भी मंत्री को आवंटित नहीं किए गए हैं, वे पीएम मोदी के ही पास रहेंगे। साथ ही सभी महत्वपूर्ण नीतिगत मुद्दे भी उनके अधीन रहेंगे।
देखिये लिस्ट –
Press Information Bureau-2