Friday, December 27, 2024
Homeहरियाणारोहतकप्लास्टिक की बोतलों को क्रश करने वाली मशीनें रोहतक रेलवे स्टेशन पर...

प्लास्टिक की बोतलों को क्रश करने वाली मशीनें रोहतक रेलवे स्टेशन पर धूल फांक रही

गरिमा टाइम्स न्यूज.रोहतक : स्वच्छ स्टेशन स्वस्थ रोहतक के लिए स्टेशन को कचरा मुक्त करने के लिए रेलवे ने प्लास्टिक की बोतलों को क्रश यानी नष्ट करने के लिए लाखों रुपये कीमत की तीन मशीनें लगाई गई थी। ताकि यात्री इनका इस्तेमाल कर बोतलों को क्रश कर सकें। फिलहाल स्टेशन पर तीनों मशीनें बंद पड़ी है और धूल फांक रही है। किसी तरह का भी मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है। ऐसे में यात्री बोतलों को डस्टबीन में ही डाल रहे है।

बता दें कि एक साल पहले लगी मशीनों के रख-रखाव की जिम्मेदारी स्टेशन पर तैनात सफाई कर्मचारियों की थी। वह रेलवे परिसर, प्लेटफार्म, विश्रामालय सहित अन्य जगहों पर बिखरी प्लास्टिक की बोतलों को इक्ट्ठा करेंगे और जिन्हें मशीन में डाल दिया जाएगा। इसके बाद बोतलें एक चूरे में तब्दील हो जाएंगी। इस सुविधा के तहत प्लास्टिक के कचरे को रेलवे स्टेशन से कुछ हद तक साफ किया जा सकेगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में यात्री भी बोतलों को प्लेटफार्म पर लगी कुर्सियों पर ही रख कर चले जाते है। सफाई कर्मचारियों का भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। यहीं नहीं यात्री भी स्टेशन पर इसकी शिकायत कर चुके है। लेकिन उसके बाद भी यह सुविधा ठप पड़ी हुई है।

अधिकारियों की लापरवाई के कारण यह मशीनें चालू नहीं

यात्रियों का कहना है कि अधिकारी चाहें तो इन तीनों मशीनों को आज की चालू करवा सकते है। लेकिन इनकी लापरवाई के कारण यह मशीने बंद पड़ी हुई है। विज्ञापन के लिए इन पर लगी एलईडी चालू रहती है। लेकिन जिस उद्देश्य के लिए यह मशीनें लगाई गई है, उस पर अधिकारियों द्वारा कोई काम नहीं किया जा रहा है।

इन मशीनों की देखरेख अन्य विभाग का काम है। फिर भी इसके लिए पूछताछ करेंगे। ताकि जल्द से जल्द इन्हें चलवाया जा सकें। -बलराम मीणा, स्टेशन अधीक्षक, रेलवे स्टेशन

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular