Wednesday, February 12, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक में पिटबुल का कहर : घर के बाहर खेल रहे बच्चे...

रोहतक में पिटबुल का कहर : घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बुरी तरह काटा

रोहतक में पिटबुल डॉग ने बच्चे पर हमला कर दिया। उसे बुरी से नोच डाला, जिसके कारण उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। बच्चे के परिवार वालों इन बारे में पुलिस को शिकायत दी है।

पुलिस जानकारी के अनुसार, बहू अकबरपुर क्षेत्र के मोखरा गांव में घर के बाहर बच्चा खेल रहा था। इसी दौरान पिटबुल डॉग ने उस हमला कर दिया। पिटबुल ने ने बच्चे के पेट,  पैर, हाथ, जांघ को बुरी तरह से नोच डाला। बच्चे के चिल्लाने की आवाज सुन परिवार और आस पड़ोस के लोगों ने बच्चे कोपिटबुल कुत्ते के चंगुल से छुड़वाया।

पीड़ित बच्चे की मां रेखा पत्नी संदीप निवासी मोखरा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया, मेरा लड़का रचित पड़ोस के देवी ठाकर के घर के बाहर खेल रहा था। इतने में पालतु कुत्ते ने आकर बाहर खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया। और मौके से अन्य बच्चे भाग गए । कुत्ते ने मेरे बेटे रचित को बुरी नोच डाला। पड़ोसियो ने आकर कुत्ते से बच्चे को छुड़ाया। पता करने पर यह पता चला कि रवि S/o देवी ठाकर के पास कुत्ते को रखने का लाइसेंस नहीं है। उसको टीका भी नहीं लगाया गया। रवि ने अपने कुत्ते को लापरवाही करके गली में खुला छोड़ दिया था। इसके बाद मैंने बेटे को इलाज के लिए मेडिकल में दाखिल करवाया।

वहीं, इस मामले में थाना बहू अकबरपुर के जांच अधिकारी अमित ने बताया एक पिटबुल द्वारा एक बच्चे को काटने की सूचना मिली थी। शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular