Friday, July 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकफिजियोथेरेपिस्ट हत्याकांड : रोहतक पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, जगदीप...

फिजियोथेरेपिस्ट हत्याकांड : रोहतक पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, जगदीप को जिंदा दफना दिया था

बाबा मस्तनाथ यूनिवर्सिटी में कार्यरत फिजियोथेरेपिस्ट की हत्या के मामले शामिल मुख्य आरोपी राजकरण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी को आज (31 मार्च) अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जाएगा।

रोहतक पुलिस की टीम ने  24 मार्च को गांव पैतावास (दादरी) से रोहतक निवासी जगदीप के शव को बरामद किया था। वारदात का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल रहे दो आरोपियों हरदीप व धर्मपाल को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

एएसपी रोहतक शशि शेखर ने बताया कि सीआईए-1 स्टाफ रोहतक में तैनात स.उप.नि. विनोद दलाल को गुप्त सूचना मिली की रोहतक के किसी युवक की हत्या कर चरखी दादरी के किसी गांव में फेका गया है। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र बिजारणिया के दिशा निर्देशों के अनुसार सूचना के आधार पर मामले की जांच प्रभारी सीआईए-1 स्टाफ निरीक्षक कुलदीप सिंह को सौंपी गई । सीआईए-1 स्टाफ द्वारा रोहतक में पिछले कई महीनों में संदिग्घ परिस्थितियों में गायब हुए लोगों का डाटा एकत्रित कर जांच की गई। जांच के दौरान पाया गया कि दिसंबर 2025 में जनता कालोनी निवासी जगदीप संदिग्घ हालात में घर से गायब हुआ था। 3 मार्च को जगदीप के ताऊ अस्थल बोहर निवासी ईश्वर की शिकायत के आधार पर थाना शिवाजी कॉलोनी मे धारा 127(6) बीएनएस के तहत अभियोग संख्या 57/25 अंकित है। जगदीप बाबा मस्तनाथ संस्थान मे फिजियोथेरेपीस्ट के तौर पर कार्य करता था तथा जनता कॉलोनी में स्थित कमला के मकान में रहता था। कमला की पुत्री की शादी दादरी के गांव पैतावास में हो रखी थी

मामले की गहनता से जांच करने पर सामने आया कि जगदीप का अपहरण कर हत्या कर दी गई है। 24 मार्च को आरोपी हरदीप पुत्र अतर व धर्मपाल पुत्र बनवारी निवासीगण पैतावास कलां जिला चरखी दादरी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान 24 मार्च को रोहतक पुलिस गांव पैतावास में घटनास्थल पर पहुंची व आरोपी धर्मपाल की निशानदेही पर बतलाए गए गढ्ढे से जगदीप के शव को निकाला गया। 25 मार्च 2025 को मृतक जगदीप का पीजीआईएमएस रोहतक में बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम किया गया था।

पुलिस अधीक्षक रोहतक द्वारा सीआईए प्रथम रोहतक व थाना शिवाजी कालोनी रोहतक की तीन टीम गठित की गई।   30 मार्च को वारदात मे शामिल रहे मुख्य आरोपी राजकरण पुत्र राजपाल निवासी पैतांवास दादरी को सीआईए-1 स्टाफ व थाना शिवाजी कालोनी की टीमों द्वारा संयुक्त अभियान के तहत गांव पैतावास दादरी से गिरफतार किया गया। वारदात में शामिल रहे एक अन्य आरोपी अमित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस टीम द्वारा निंरतर छापेमारी की जा रही है।

वारदात का खुलासा

जांच में सामने आया कि जगदीप करीब 3 साल से जनता कॉलोनी मे कमला के मकान पर रह रहा था। कमला की लड़की दीपा की शादी राजकरण पुत्र राजपाल गॉव पैतावास क़े साथ हो रखी है। दीपा के पति राजकरण को शक था की उसकी पत्नी दीपा की जगदीप के साथ दोस्ती है। 24 दिसंबर 2024 को राजकरण ने अपने गॉव के धर्मपाल व प्रदीप से मिलकर बाबा कालू वाला डेरे के पास जोहड़ी की जमीन पर खड्डा खुदवाया। 24 दिसंबर 2024 को शाम के समय राजकरण, हरदीप, अमित तीनों गाड़ी में सवार होकर जनता कॉलोनी रोहतक में जगदीप के घर पर पहुंचे तथा मारपीट करके जगदीप को बंधक बनाकर गाड़ी में डालकर पैतावास गांव मे ले गए। योजना के अनुसार पहले से ही खोदे गए खड्डे में जिंदा फेंक कर ऊपर से मिट्टी डाल कर दफन कर दिया। आरोपी राजकरण खेतीबाडी का काम करता है तथा पिकअप डाला चलाता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular