Saturday, September 6, 2025
Homeहरियाणारोहतकपीजीआईएमएस रोहतक के विद्यार्थियों को जल्द मिलेगी नए हॉस्टल की सुविधा, कुलपति...

पीजीआईएमएस रोहतक के विद्यार्थियों को जल्द मिलेगी नए हॉस्टल की सुविधा, कुलपति ने किया एलान

रोहतक : पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एच.के. अग्रवाल ने शनिवार को पीजीआईएमएस रोहतक में एमबीबीएस और बीडीएस छात्र-छात्राओं के लिए एक बड़ी सौगात का ऐलान किया। उन्होंने नए बनने जा रहे गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल के लिए हवन किया।

इस अवसर पर उपस्थित पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ एच के अग्रवाल ने कहा कि संस्थान में बने हॉस्टल काफी पुराने हो गए थे जिसके चलते उन्हें समय सीमा खत्म होने पर तोड़ दिया गया था ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए काफी लंबे समय से हॉस्टल की कमी हो गई थी इस कारण हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। छात्र-छात्राओं की इसी समस्या को देखते हुए संस्थान द्वारा जल्द से जल्द नए हॉस्टल बनाने का प्रयास किया जा रहा है इसी कड़ी में आज यहां हवन यज्ञ आयोजित किया गया है। डॉ अग्रवाल ने बताया कि ठेकेदार द्वारा अब पाईल टेस्ट किया जाएगा और टेस्ट के पास होने पर यहां हॉस्टल का निर्माण शुरू हो जाएगा और इसके लिए जल्दी ही औपचारिक रूप से नींव का पत्थर भी रखवाया जाएगा।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि पहली बार विद्यार्थियों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए 6 मंजिल का हॉस्टल संस्थान में बनवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बॉयज हॉस्टल के लिए 3648 लख रुपए मंजूर किए गए हैं , वहीं गर्ल्स हॉस्टल के लिए 4698 लाख रुपए मंजूर किए गए हैं।

कुलसचिव डॉ रूप सिंह ने कहा कि जिस कंपनी को यह टेंडर मिला है उसे विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कोशिश करनी चाहिए कि वह पैसे में सीमा के अंदर हो या उससे पहले ही इसका निर्माण पूरा करें ताकि सभी विद्यार्थियों को हॉस्टल मिल सके। डॉ रूप सिंह ने बताया कि बॉयज हॉस्टल में 300 कमरों का निर्माण करवाया जाएगा , वहीं गर्ल्स हॉस्टल में 370 कमरों का निर्माण होगा।

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुंदन मित्तल ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हर हॉस्टल में दो लिफ्ट भी लगाई जाएंगी और इन हॉस्टलों में सभी अत्याधुनिक सुविधाओं को शामिल करवाया जाएगा। डॉ मित्तल ने बताया कि पीजीआईएमएस रोहतक में नए गर्ल्स और बॉयज हॉस्टल के निर्माण से छात्रों को बेहतर रहने की सुविधा मिलेगी। हॉस्टल की आधुनिक सुविधाएं और किफायती फीस छात्रों के लिए एक बड़ा सहारा साबित होंगी।

चीफ वार्डन डॉक्टर आरएस चौहान ने कहा कि इन हॉस्टलों के शुरू होने से छात्र-छात्राओं में काफी खुशी का माहौल है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर विभाग के एक्सईएन विजय दलाल ने बताया कि हर तल पर 56 कमरे बनाए जाएंगे और इसमें सभी सुरक्षा उपकरण लगवाने के लिए विशेष ध्यान रखा जाएगा।

इस अवसर पर एक्सईन विजय दलाल ,एसडीओ अशोक सिरोहा, सेक्रेटरी टू वीसी संजीव कुमार, जेई नवीन बल्हारा ,रमन जोशी, कुणाल छिल्लर ,प्रीतम देशवाल ,आशीष सहित कंपनी के सदस्य उपस्थित रहे।

RELATED NEWS

Most Popular