Friday, November 22, 2024
HomeहरियाणारोहतकPGIMS रोहतक में नए विद्यार्थियों के लिए नहीं है पर्याप्त हॉस्टल, छात्र...

PGIMS रोहतक में नए विद्यार्थियों के लिए नहीं है पर्याप्त हॉस्टल, छात्र संगठन ने भेजा ज्ञापन

Rohtak News : पीजीआईएमएस रोहतक में 2024 बैच के एमबीबीएस एवं बीडीएस के अधिकतर छात्र- छात्राओं को अभी तक हॉस्टल अलॉट नहीं हो पाया है। उन्हें मजबूरी में प्राइवेट पीजी लेकर रहना पड़ रहा है।

पीजीआईएमएस एवं डेंटल कॉलेज रोहतक के अंडरग्रैजुएट (छात्र एवं इंटर्न) संगठन ने संस्थान में जल्द नए हॉस्टल बनाए जाने की मांग उठाई है। इस बारे में अंडरग्रैजुएट छात्र एवं इंटर्न संगठन (UGSIA) के प्रतिनिधि मंडल ने आज हेल्थ यूनिवर्सिटी की कुलपति के माध्यम से प्रदेश की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन भिजवाया है।

इस वर्ष भी एमबीबीएस एवं बीडीएस 2024 बैच के विद्यार्थियों को हॉस्टल मिलने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। यहां तक कि 2024 की अधिकतर छात्राओं को अभी तक भी हॉस्टल नहीं मिल पाया है। अधिकतर छात्राओं को पीजीआईएमएस के आस पास प्राइवेट पीजी लेकर रहना पड़ रहा है। इसलिए नए हॉस्टलों का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाना चाहिए ताकि विद्यार्थियों को हॉस्टल मिल सके। महिला छात्रावास (गर्ल्स हॉस्टल) में पर्याप्त हॉस्टल स्पेस नहीं होने के कारण हॉस्टल के कमरों में क्षमता से अधिक छात्राओं को रूम अलॉट किए गए हैं जिससे विद्यार्थियो की पढ़ाई पर भी प्रभाव पड़ रहा है।

पीजीआईएमएस प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के साथ साझा की गई जानकारी के अनुसार नए हॉस्टल बनाए जाने का मामला चल रहा है। लेकिन हॉस्टलों के निर्माण कार्य में तेजी लाए जाने की आवश्यकता है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular