Rohtak News : दीपावली के दौरान संभावित मरीजों की भीड़ को देखते हुए पीजीआईएमएस रोहतक (PGIMS) में अलर्ट जारी किया गया है।
आतिशबाजी के चलते जलने की घटनाएं अक्सर बढ़ जाती हैं, इसके देखते हुए पीजीआई प्रशासन के निर्देश पर धन्वंतरि एपेक्स ट्रॉमा सेंटर में आपातकालीन सेवाओं के लिए स्टाफ की संख्या बढ़ा दी गई है।
सीनियर प्रोफेसर एवं इंचार्ज ट्रॉमा सेंटर ने ऑर्थोपेडिक्स, जनरल सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी, नेत्र रोग तथा अन्य संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
सभी विभागों से अनुरोध किया गया है कि वे दीपावली के दोनों दिनों और अगले दिन अतिरिक्त डॉक्टरों एवं रेजिडेंट्स की ड्यूटी लगाएं। बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग तथा नेत्र विभाग को तत्काल उपचार सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ट्रायेज क्षेत्र में मरीजों की सुविधा के लिए रोगी ट्रॉलियों की संख्या बढ़ाई गई है। इसके अतिरिक्त, एक जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर को भी ऑन कॉल रखा गया है ताकि मरीजों की अचानक बढ़ती संख्या का शीघ्रता से सामना किया जा सके।

