Friday, April 4, 2025
Homeहरियाणारोहतकरोहतक PGIMS निदेशक के सख्त निर्देश : कैंटीन परिसर में दुकानों के...

रोहतक PGIMS निदेशक के सख्त निर्देश : कैंटीन परिसर में दुकानों के बाहर मेज व कुर्सियां नहीं होनी चाहिए

रोहतक : पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (PGIMS) के निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने गुरुवार सुबह पीजीआईएमएस कैंटीन परिसर में स्थित दुकानों का औचक निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने दुकानों के पास बैरिकेडिंग करवाने के भी निर्देश दिए ताकि अवैध कब्जा रोका जा सके।

निदेशक डाॅ.एस.के. सिंघल ने कहा कि किसी भी दुकान के बाहर मेज व कुर्सियां नहीं होनी चाहिए और सभी कर्मचारियों को अपना आईडी कार्ड पहनना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि अस्पताल के अंदर सफाई का विशेष महत्व होता है। पीजीआईएमएस कैंटीन परिसर में लोग खाना खाने आते हैं, इसलिए खाने की क्वालिटी के मामले में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए कि खाना बनाने वाले सभी कर्मी कैप और मास्क ज़रूर पहनेंगे।

कोई भी दुकानदार कमर्शियल सिलेंडर प्रयोग नहीं करेगा

डाॅ. सिंघल ने कहा कि यहां लगे पेड़ों की भी कटिंग होनी चाहिए ताकि वें देखने में सुंदर लगे और दुकानों के अंदर उनके पत्ते ना आएं। उन्होंने कहा कि कोई भी दुकानदार कमर्शियल सिलेंडर प्रयोग नहीं करेगा। डाॅ. सिंघल ने बताया कि दुकानों के बाहर रखे मेज कुर्सियों को हटाने के लिए आज शाम 5 बजे तक का समय रखा गया है, उसके बाद भी यदि कोई आदेशों की पालना नहीं करता तो सामान को जब्त करवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि परिसर के बाहर एक बोर्ड होना चाहिए ताकि उस पर हर दुकान की जानकारी उपलब्ध हो सके।

डाॅ. सिंघल ने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि वहां पर टूटी हुई दुकानों व जगह की जल्द से जल्द मरम्मत करवाई जाए।

चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल ने कहा कि यह निरीक्षण और निर्देश पीजीआईएमएस कैंटीन परिसर में स्वच्छता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. कुंदन मित्तल, डाॅ. महेश माहला, संपदा अधिकारी दुष्यंत, सिक्योरिटी अधिकारी रोहित सहित दर्जन भर कर्मचारी उपस्थित रहे।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular