Wednesday, September 24, 2025
Homeहरियाणारोहतकपीजीआई रोहतक में कर्मचारियों के जींस पहनकर आने पर लगी रोक

पीजीआई रोहतक में कर्मचारियों के जींस पहनकर आने पर लगी रोक

रोहतक :  पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ एस.के. सिंघल ने बुधवार को सुबह 8 बजे ओपीडी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपनी निर्धारित वर्दी में ही आएं और जींस पहनकर आने पर रोक लगाई। डॉ सिंघल ने कहा कि हमें अपने संस्थान में आने वाले मरीजों और व्यक्तियों को अच्छी सुविधा प्रदान करनी चाहिए।

डॉ सिंघल ने बताया कि पीजीआईएमएस में मरीजों की सुविधा के लिए एक चाय व कॉफी वेंडिंग मशीन लगाई गई है, जिस पर एक व्यक्ति की नियुक्ति होनी चाहिए ताकि मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि संस्थान में आने वाले हर व्यक्ति को अच्छी सुविधा मिले। डॉ समय पर आये क्योंकि मरीज़ बहुत दूर दूर से आते हैं उन्हें वापिस भी जाना होता है। उनकी परेशानियों को महसूस करे।

डॉ सिंघल ने छाती एवं श्वास रोग विभाग का निरीक्षण करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए और अतिरिक्त व बेकार सामान को एकत्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमें अपने विभागों में स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए।

सिक्योरिटी विभाग के इंचार्ज डाॅ. रोहित ने बताया कि निदेशक डॉ सिंघल के निरीक्षण का उद्देश्य पीजीआईएमएस में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करना और संस्थान में स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखना है।

डाॅ. महेश माहला ने बताया कि डॉ सिंघल ने अपने निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए और मरीजों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की बात कही।

 कमरे के बाहर नंबर और डॉक्टर की जानकारी होनी चाहिए

डॉ एस के सिंघल ने आदेश देते हुए कहा कि हर कमरे के बाहर कमरे का नंबर अवश्य होना चाहिए और जो डॉक्टर ड्यूटी पर होता है उसकी जानकारी बोर्ड पर होनी चाहिए ताकि मरीजों को पता चल सके कि कौन सा चिकित्सक ड्यूटी पर है। laboratory में attendant के बैठने की सुविधा होनी चाहिए। सभी अपने कर्तव्यों का पालन निष्ठा से करें

RELATED NEWS

Most Popular