रोहतक के झज्जर चुंगी पर सोमवार रात को ऑटो में सवार लोगों पर धारदार हथियारों से हमला करने का मामला सामने आया है। घायलों को रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार रात करीब 9 बजे को ऑटो सवार लोग झगड़े की शिकायत शिवाजी कॉलोनी थाने में देकर लौट रहे थे। इसी दौरान आरोपियों ने साथियों के साथ आटो को रोक लिया और उन पर हमला कर दिया।
हमले में ऑटो सवार पंकी, स्नेहा, रेणू, राजकुमार व कार्तिक घायल हो गए। ऑटो भी टूट गया। सभी घायलों को उपचार के लिए पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया है। वहीं वारदात की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
वहीं इस बारे में थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि घायलों को पीजीआई के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया। आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।