रोहतक। रोहतक में लगातार ठगी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हाल ही में शिवाजी कलोनी और हाऊसिंग बोर्ड के रहने वाले दो लोगों के ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं लोगों को इन ठगों से बचने के लिए जागरूक रहने की जरूरत है।
शिवाजी कॉलोनी के रहने वाले शिवम तिवारी ने बताया कि वह बीबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। 5 सितंबर को उसके पास एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने अपना नाम नितिन कुमार बताया। उसने कहा कि आप 2 लाख रुपए जीते हैं। रुपए लेने के लिए 8 हजार रुपए देने होंगे। पीड़ित ने बताया कि इस पर 8 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। रुपए ट्रांसफर करने के बाद मैसेज आया। जिसमें 20 हजार रुपए की और मांग की गई।
इसके बाद जीएसटी के नाम पर 36 हजार रुपए मांगे गए। पीड़ित ने बताया कि उसने एक बार में 20 हजार और दूसरी बार में 16 हजार रुपए ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद 72 हजार रुपए की मांग की गई। तब ऑनलाइन ठगी की जानकारी हो सकी। पीड़ित ने शिवाजी कॉलोनी थाना पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराने के साथ ही साइबर ठग के खिलाफ शिकायत दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।
फिल्म इंडस्ट्रीज में नौकरी दिलाने के नाम पर 2 लाख ठगे
दूसरा मामला ओल्ड हाऊसिंग बोर्ड से हैं जहां एक युवक ने डायरेक्टर बनकर फिल्म इंडस्ट्रीज में युवती की नौकरी दिलाने के नाम पर दो लाख रुपए की ठगी कर ली। नौकरी नहीं मिली तो पीड़ित ने रुपए मांगे। इस पर आरोपी ने युवती के पिता को धमकी दी। पीड़ित ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। इससे आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होने के साथ ही उसको रुपया वापस मिल सके।
पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रहने वाले महावीर मित्तल ने बताया कि उनके घर के पास एक युवक निवास करता है। जिस कारण युवक से जान पहचान थी। इस बीच युवक ने पीड़ित महावीर मित्तल को बताया कि वह दिल्ली में फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्टर के पद पर नौकरी करता है। आपकी बेटी अंजलि की नौकरी लगवा सकता है। इसके लिए करीब 2 लाख रुपए खर्च करने होंगे।
पीड़ित ने बताया कि युवक की बातों में आकर उसने 12 जून 2022 को 50 हजार और 13 जून 2023 को 1.50 लाख रुपए ऑनलाइन आरोपी के खाते में ट्रांसफर कर दिए। एक साल बीत जाने के बाद भी जब बेटी की नौकरी नहीं लगी तो उसने पैसे वापस मांगे। इस पर आरोपी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। आरोपी की धमकी के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है।