Saturday, May 10, 2025
Homeबिहारबिहार में अगले 5 दिन हॉट डे और हॉट नाइट से बेहाल...

बिहार में अगले 5 दिन हॉट डे और हॉट नाइट से बेहाल रहेंगे लोग

Bihar hot day: बिहार में गर्मी ने अपना विकराल दिखाना शुरु कर दिया है. मई महीने की शुरुआत के साथ ही राज्य के अधिकांश जिलों में भंयकर गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. मौसम विभाग के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आने वाले 5 दिनों तक  हीट वेव (लू) और हॉट डे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. पटना सहित 31 जिलों में आने वाले दिनों भंयकर गर्मी पड़ने वाली है.

Bihar hot day: लू चलने का अलर्ट जारी

मौसम विभाग का मानना है कि शनिवार और रविवार को बिहार के कई जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहने की संभावना है. 11 मई को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, मधुबनी, दरभंगा, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, शेखपुरा, लखीसराय, नालंदा, जहानाबाद, पटना और अरवल में ‘हॉट डे’ की चेतावनी दी गई है. कई हिस्सों में भीषण लू चलने की संभावना जताई गई है.

हॉट डे का अलर्ट जारी 

अरवल, औरंगाबाद, बांका, भोजपुर, बक्सर, गया, जहानाबाद, नालंदा, सारण, पटना, वैशाली, सासाराम और कैमूर के कुछ हिस्सों में ‘हॉट नाइट’ की भी आशंका जताई गई है. बिहार के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम तापमान 36 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिसके कारण येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार के आसमान साफ हैं और सीधी तेज धूप धरती पर पड़ रही है. इसके साथ गर्म पछुआ हवाएं भी चल रही हैं, जिससे गर्मी की तीव्रता और बढ़ गई है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, शिवहर, मधुबनी, नवादा, जमुई और बांका में लू चलने की आशंका है. बाकी शेष जिलों में ‘हॉट डे’ का अलर्ट जारी रहेगा.

Heat Waves

मौसम विभाग की ओर से दोपहर 12 से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचने, पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह दी है. साथ ही बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई है.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular