Friday, November 29, 2024
Homeहरियाणारोहतकरोहतक शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से जनता दुखी, लोगों ने...

रोहतक शहर में प्रतिदिन लगने वाले जाम से जनता दुखी, लोगों ने की स्थायी पार्किंग की मांग

शांतिप्रकाश जैन. रोहतक : प्रदेश का एक नंबर समझने वाला रोहतक शहर प्रतिदिन लगने वाले जाम से जनता दुखी और परेशान है। प्रतिदिन लगने वाले जाम से जहां लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

वहीं वाहन चालकों को आर्थिक हानि के साथ-साथ समय भी गंवाना पड़ता है। शहर के प्रबुद्ध नागरिकों की मांग है कि इस शहर को लगने वाले जाम से छुटकारा दिलवाने के लिए स्थायी पार्किंग स्थल निर्मित कराने चाहिए।

प्रबुद्ध नागरिकों की मांग है कि पुराना राजकीय स्कूल मैदान, मैना पर्यटन स्थल के पास पड़ी खाली भूमि तथा पुराने आईटीआई मैदान, पुराना बस स्टैंड की खाली पड़ी जमीन में स्थायी पार्किंग नगर निगम को निर्मित करानी चाहिए। इन तीनों स्थानों पर पार्किंग स्थल बनने से किला रोड़, भिवानी स्टैंड, शौरी क्लॉथ मार्केट, रेलवे रोड, माल गोदाम रोड, डी पार्क मार्केट, मॉडल टाउन मार्केट, प्रताप चौक, दिल्ली रोड आदि में लगने वाले जाम से छुटकारा पाया जा सकता है।
नागरिकों की मांग है कि भगत सिंह पार्किंग स्थल को भी शीघ्र नगर निगम को चालू कराना चाहिए ताकि किला रोड पर यातायात में वाहनों की संख्या कम हो सके।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के इस शहर में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध, पुलिस ने जारी की यातायात एडवाइजरी, देखें- रूट प्लान

नगर निगम को पर्यटन विभाग, हुडा विभाग से पत्र व्यवहार करके इन स्थानों की जमीन प्राप्त करने के लिए तेजी से प्रयास करने होंगे तभी पार्किंग स्थलों का निर्माण शीघ्र हो सकेगा। प्रबुद्ध नागरिकों की मांग है कि मेडिकल मोड़ के नजदीक, पंडित नेकीराम कॉलेज के परिसर में भी अस्थाई पार्किंग निर्मित कराई जाए ताकि जाम से कुछ हद तक छुटकारा मिल सके।

हालांकि शहर को जाम मुक्त करने के लिए प्रशासन में अंबेडकर चौक पुराने बस स्टैंड प्लाईओवर बनवाया था, साथ ही हरियाणा सरकार ने रेलवे विभाग से मिलकर शहर में एलिवेटेड ट्रैक बनवाया फिर भी शहर को जाम ये मुक्ति नहीं मिल  पा रही है।

इन पार्किंग स्थलों के बनने से जहां शहर को प्रतिदिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा वही नगर निगम के राजस्व में भी वृद्धि होगी। सूत्रों के अनुसार मैना पर्यटन स्थल के पास खाली पड़ी जमीन पर बन रही स्थायी पार्किंग स्थल दिसंबर माह में आरंभ होने जा रहा है। अगर प्रशासन ने प्रबुद्ध नागरिकों की मांग स्वीकार कर ली तो इन पार्किंग स्थलों में लगभग 2000 कारें और लगभग 10000 दो पहिया वाहन एक साथ लगाए जा सकते है। इतने वाहनों के शहर से सड़कों से गायब होने पर प्रदूषण में तो अंतर आएगा ही साथ ही लोगों के स्वास्थ्य पर भी अनुकूल प्रभाव पडे़गा। स्थायी पार्किंग स्थल बनने से व्यापारी और उघोगपतियों को भी अपने गणतव्य स्थान पर पहुंचने में अब कम समय लगेगा।

रोहतक में गीता जयंती महोत्सव का आयोजन स्थल बदला, अब पुलिस लाइन मैदान में होगा कार्यक्रम : पढ़ें-पूरी खबर 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular