indore protest: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हर देशवासी आक्रोशित है. 26 मासूम लोगों की जान वाले आतंकवादियों के खिलाफ हर किसी के मन में बदले की आग जल रही है. इसी क्रम में मध्यप्रदेश के इंदौर में राजवाड़ा में हिंद रक्षक संगठन के लोगों के द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने पीएम मोदी को एक पत्र लिखा और इसमें विरोध प्रदर्शन में शामिल तमाम लोगों ने अपने खून से हस्ताक्षर किया. इस विरोध प्रदर्शन में किन्नर समाज के लोगों ने भी शिरकत की.
indore protest: खून से किया हस्ताक्षर
प्रदर्शन के दौरान पीएम मोदी के लिए एक पत्र लिखा गया और इस पत्र में सभी लोगों ने अपने खून से हस्ताक्षर किए. पत्र में लिखा है 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जिहादियों ने निर्दोष हिंदुओं की निर्मम हत्या की, जिससे पूरे हिंदू समाज में आक्रोश है. इसी आक्रोश की अभिव्यक्ति समाज के लोगों के रक्त से हस्ताक्षरित ज्ञापन देकर की जा रही है.
किन्नर समाज भी प्रदर्शन में शामिल
इस प्रदर्शन में हर उम्र और वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया. हर कोई इस घटना को लेकर आहत था, तो कोई गुस्से में था. बुजुर्ग भी गाड़ियों से आकर इस अभियान में शामिल भी हुए. खास बात यह रही कि किन्नर समाज के लोग भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए और उन्होंने भी अपने खून से पत्र पर हस्ताक्षर किए और समर्थन दिया.
हर भारतीय इस जिहादी घटना से आहत
हिंदू रक्षक के संगठन के एकलव्य गौड़ ने कहा कि ये केवल इंदौर का नहीं, बल्कि पूरे देश का आक्रोश है. हम सभी सनातनी, हर भारतीय इस जिहादी आतंकवादी घटना से आहत है. उन्होंने पीएम से अपील कि है कि जैसे हर बार आपने राष्ट्र पर हुए हमलों का कठोर जवाब दिया है, इस बार भी दें. उन्होंने आगे कहा,आम नागरिकों से अपील है कि इस जिहादी मानसिकता से ग्रसित लोगों का सामाजिक और आर्थिक बहिष्कार किया जाए. यही इसका एकमात्र इलाज है.