Saturday, November 23, 2024
HomeदेशPaytm पेमेंट्स बैंक के खाताधारकों कृप्या ध्यान दें, 15 मार्च से पहले...

Paytm पेमेंट्स बैंक के खाताधारकों कृप्या ध्यान दें, 15 मार्च से पहले कर लें ये काम

RBI के द्वारा हाल ही में हुए एक्शन के बाद Paytm के करोड़ों ग्राहक काफी परेशान हो गए हैं। जिन लोगों को परेशानी हो रही है उनमें बड़ी संख्या में  वैसे लोगों की है, जिनका सेविंग या करंट अकाउंट Paytm पेमेंट्स बैंक में खुला हुआ है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनकी सैलरी  भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खुले बैंक खातों में आती रही है। रिजर्व बैंक के द्वारा की गई कार्रवाही के बाद पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खाताधारकों को काफी परेशानी हो रही है।

रिजर्व बैंक के द्वारा जारी किया गया एफएक्यू

पेटीएम पेमेंट्स बैंक के खिलाफ रिजर्व बैंक के द्वारा की गई कार्रवाई के बाद लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। रिजर्व बैंक के द्वारा अब ग्राहकों के तमाम सवालों के जवाब को देने के लिए एफएक्यू जारी किया है। एफएक्यू में रिजर्व बैंक ने वॉलेट और फास्टैग समेत पेटीएम पेमेंट्स बैंक की तमाम अन्य सर्विसेज पर जानकारियां दी हैं, जिनमें पेटीएम पेमेंट्स बैंक के सेविंग और करंट अकाउंट भी शामिल हैं।

15 मार्च तक रिजर्व ने बढ़ाई डेडलाइन

रिजर्व बैंक ने पेमेंट्स बैंक के अकाउंट, वॉलेट आदि में पैसों के क्रेडिट पर 29 फरवरी के बाद रोक लगाए जाने की बात कही गई है। लेकिन अब इस डेडलाइन को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। रिजर्व बैंक का कहना है कि पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खुले बैंक अकाउंट 15 मार्च के बाद भी बंद नहीं होंगे। यदि आपका भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक में खुला हुआ है और उसमें पैसे पड़े हैं तो आप 15 मार्च के बाद भी उसी तरह से निकासी कर सकते हैं, जैसे अभी तक करते आए हैं।

अगर आपकी पेमेंट पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में आती है तो आपको 15 मार्च के बाद दिक्कतें आ सकती हैं। आपकी सैलरी पेटीएम पेमेंट्स बैंक के अकाउंट में क्रेडिट नहीं हो पाएगी।

ये भी पढ़ें- जानिए कब मनायी जायेगी बरसाना की लट्ठमार होली, होलिका दहन और रंग पंचमी कब

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular