Tuesday, January 7, 2025
Homeबिहारअनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पहले जड़ा थप्पड़, फिर गांधी मैदान...

अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पहले जड़ा थप्पड़, फिर गांधी मैदान से उठा ले गई पटना पुलिस, देखें Video

BPSC Prostest: 70वीं बीपीएससी पीटी रद्द करने की मांग को लेकर पटना में प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर को आखिरकार पुलिस ने धरने पर से जबरन उठा लिया। इस दौरान जिद पर अड़े प्रशांत किशोर को एक पुलिसकर्मी ने थप्पड़ जड़ दिया।

इसके बाद प्रशांत किशोर के समर्थकों ने साफ शब्दों में पुलिस को वहीं धमकी दी कि हाथ मत चलाइए, बड़ा बवाल हो जाएगा। गिरफ्तारी के दौरान प्रशांत किशोर पर हाथ चलाने वाला ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

इस वीडियो के सामने आने के बाद तनाव बढ़ने की आशंका है। प्रशांत किशोर को एम्स ले जाने की बात थी, लेकिन कहां ले जाया गया है- इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है और न कोई दे रहा है। अनशन सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच बल पूर्वक खत्म कराया गया।

BPSC अभ्यर्थियों के पक्ष में अनशन पर बैठे थे प्रशांत

बता दें कि प्रशांत किशोर बीपीएससी अभ्यर्थियों के पक्ष में आवाज बुलंद कर रहे थे। पिछले 5 दिनों से वे बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे थे। आधी रात के बाद करीब 4 बजे सुबह प्रशांत किशोर को हिरासत में लेने के लिए पटना पुलिस की टीम गांधी मैदान पहुंची और उनको जबरन अपने साथ ले गई। जानकारी के मुताबिक लगभग 10 थानों की पुलिस गांधी मैदान पहुंची थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular